उदयपुर. निकाय चुनाव के चलते इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है. शहर से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद उम्मीदवार गोविंद सिंह टाक ने हाल ही में एक बयान देते हुए कहा था कि मैं पार्षद ही नहीं राष्ट्रपति का उम्मीदवार भी हो सकता हूं.
बुधवार को गोविंद सिंह टाक के इसी बयान को लेकर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी समर्थन किया. कटारिया ने टाक के बयान पर सहमति जताते हुए कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है, मैं भी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार हो सकता हूं. देश में कई लोग इस पद के उम्मीदवार हो सकते हैं.
आपको बता दें कि उदयपुर में महापौर पद को लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही थी. भारतीय जनता पार्टी ने अंतिम समय में लिस्ट जारी कि जिसमें आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन रहे गोविंद सिंह टाक को भी पार्षद पद का टिकट दिया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा का बोर्ड बनने पर गोविंद सिंह ही अगले महापौर होंगे.
जब इस बारे में गोविंद सिंह से पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि वे महापौर ही नहीं राष्ट्रपति तक के उम्मीदवार बन सकते हैं. आपको बता दें कि गोविंद सिंह लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अब उनके इस बयान का नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी समर्थन करने के साथ-साथ उनकी जमकर प्रशंसा भी की है. जिसके बाद ये कयास और भी तेज हो गए हैं कि भाजपा का बोर्ड बनने पर गोविंद सिंह को नेता चुना जा सकता है.