उदयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उदयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के नेतृत्व में मंगलवार को भाजपाईयों ने अहमदाबाद रोड स्थित प्रगति आश्रम से स्वच्छता अभियान का आगाज किया. साथ ही सफाई करते हुए पन्ना धाय पार्क में वृक्षारोपण किया.
पढ़ें- 6 बसपा विधायकों के दल बदलने से मायावती का फूटा गुस्सा, कहा- कांग्रेस धोखेबाज पार्टी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल की ओर से आयोजित हुए कार्यक्रम में मंडल पदाधिकारी सहित सैकडों की तादात में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर कटारिया ने कहा कि मोदी जी का जन्मदिन देशभर के अलावा उदयपुर में भी सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. जिसके समापन अवसर पर जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शोखावत भी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69 वें जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं भाजपा की सेवा सप्ताह के तहत अब उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में 19 सितंबर को केंद्रीय जनशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.