उदयपुर. नगर निगम चुनाव परिणाम जारी हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने उदयपुर में छठी बार लगातार अपना वोर्ड बना लिया है. बता दें कि बीजेपी ने 70 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस पार्टी 20 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. इसके अलावा 6 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
इस जीत के बाद राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर की जनता का आभार व्यक्त किया. कटारिया ने कहा कि जनता ने बीजेपी पर एक बार फिर विश्वास जताया है, इसके हम आभारी हैं. जनता की सेवा के लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ काम करेगा.
इस दौरान गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि सत्ता में होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी इतनी बुरी तरह से हारी है, इस पर उन्हें मंथन करना चाहिए.
आपको बता दें कि उदयपुर नगर निगम चुनाव के मतदान 16 नवंबर को हुए थे जबकि मतगणना आज हो गई है. ऐसे में अब 7 दिन बाद उदयपुर में महापौर पद का चुनाव होने वाला है. इसको लेकर बीजेपी ने अभी से बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. ऐसे में अब यह देखना रोचक होगा कि बीजेपी महापौर और उपमहापौर पद पर किस पार्षद प्रत्याशी को बैठाती है.