उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर का हिरणमगरी थाना प्रदेश में पहला ऐसा थाना बन गया है, जहां पर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ऑटोमेटिक सैनिटाइज सिस्टम लगाया गया है. बता दें कि इस सिस्टम से गुजरने पर 10 से 15 सेकंड में आप अपने आप को सैनिटाइज कर सकेंगे. शुक्रवार को इसकी शुरुआत उदयपुर के पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने की.
राजस्थान और पूरे देश में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश की सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं उदयपुर पुलिस ने भी इस संक्रमण को रोकने के लिए एक अनूठी शुरुआत की है. जिले के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में ऑटोमेटिक सैनिटाइज सिस्टम तैयार किया गया है. इस सिस्टम के तहत थाने में आने वाले सभी लोग अपने आप को सैनिटाइज कर सकेंगे. इस मशीन में व्यक्ति 10 से 15 सेकंड में अपने आप को पूरी तरह से सैनिटाइज कर सकता है.
यह भी पढ़ें. SPECIAL: बूंदी के युवा ने महज 30 रुपए लागत से बनाया मास्क, कोरोना वॉरियर्स को बांटा जा रहा नि:शुल्क
इसकी शुरुआत उदयपुर के पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने की. शुक्रवार को एसपी विश्नोई ने बताया कि यह मशीन थाने में आने जाने वाले सभी लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. इसके साथ ही उदयपुर का हिरणमगरी थाना प्रदेश का ऐसा पहला थाना बन गया है, जिसमें इस तरह की मशीन लगाई गई है.
वहीं इससे पहले उदयपुर नगर निगम ने शहर के प्रमुख स्थानों पर ऑटोमेटिक व्हीकल सैनिटाइज सिस्टम तैयार किया था. वहीं अब उदयपुर का ही पहला थाना ऐसा बना है, जिसने सैनिटाइज मशीन को थाने में लगाया है.