ETV Bharat / city

लेक सिटी में धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व, पतंग पर दिया कोरोना से बचाव का संदेश - Makar Sankranti festival

उदयपुर में गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया. इस दौरान लोगों ने भगवान के दर्शन कर गरीब और निर्धन व्यक्तियों की सहायता की. इसके साथ ही लोगों ने पतंगबाजी में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन में राष्ट्रीय पतंग बाज अब्दुल कादिर की ओर से पतंग उड़ाते हुए संदेश दिया गया.

उदयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Makar Sankranti festival
उदयपुर में मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 7:52 PM IST

उदयपुर. देशभर में धूमधाम के साथ गुरुवार को मकर संक्रांति का पावन पर्व मनाया गया. इस बीच झीलों के शहर उदयपुर में मकर संक्रांति पर्व पर सुबह से ही लोग इस पर्व को मनाने में जुट गए. जहां शहर के मंदिरों में प्रभु के दर्शनों को लेकर दर्शनार्थियों की लंबी लाइनें लगी हुई दिखाई दी. वहीं लोग बढ़-चढ़कर गायों, गरीब और निर्धन व्यक्तियों की सहायता करते हुए दान पुण्य में योगदान दिया.

उदयपुर में मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व

वहीं, शहर में सुबह से ही आसमान में पतंगों ने अपना डेरा डाला हुआ था. लोग बढ़-चढ़कर पतंगबाजी कर रहे थे. शहर के फतेह सागर किनारे पतंगबाजी की गई, जिसमें विशेष रूप से कोरोना के विरुद्ध जनता आंदोलन के तहत पतंगों पर संदेश लिखकर पतंग उड़ाई गई.

पढ़ें- उदयपुर: खाई में गिरा अनियंत्रित ट्रेलर, चालक और खलासी घायल

वहीं, कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन में राष्ट्रीय पतंग बाज अब्दुल कादिर की ओर से पतंग उड़ाते हुए संदेश दिया गया. इस अवसर पर पतंग बाज अब्दुल कादिर अपनी पतंगों में कोरोना वायरस के खिलाफ संदेश देकर कोरोना से कैसे बचा जा सकता है उसके लिए लोगों को प्रेरित किया. वहीं, अन्य लोगों का सहयोग भी इस कार्यक्रम में दिखाई दिया. वहीं, शहरवासी भी जमकर पतंगबाजी का लुफ्त लेते हुए नजर आए.

उदयपुर. देशभर में धूमधाम के साथ गुरुवार को मकर संक्रांति का पावन पर्व मनाया गया. इस बीच झीलों के शहर उदयपुर में मकर संक्रांति पर्व पर सुबह से ही लोग इस पर्व को मनाने में जुट गए. जहां शहर के मंदिरों में प्रभु के दर्शनों को लेकर दर्शनार्थियों की लंबी लाइनें लगी हुई दिखाई दी. वहीं लोग बढ़-चढ़कर गायों, गरीब और निर्धन व्यक्तियों की सहायता करते हुए दान पुण्य में योगदान दिया.

उदयपुर में मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व

वहीं, शहर में सुबह से ही आसमान में पतंगों ने अपना डेरा डाला हुआ था. लोग बढ़-चढ़कर पतंगबाजी कर रहे थे. शहर के फतेह सागर किनारे पतंगबाजी की गई, जिसमें विशेष रूप से कोरोना के विरुद्ध जनता आंदोलन के तहत पतंगों पर संदेश लिखकर पतंग उड़ाई गई.

पढ़ें- उदयपुर: खाई में गिरा अनियंत्रित ट्रेलर, चालक और खलासी घायल

वहीं, कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन में राष्ट्रीय पतंग बाज अब्दुल कादिर की ओर से पतंग उड़ाते हुए संदेश दिया गया. इस अवसर पर पतंग बाज अब्दुल कादिर अपनी पतंगों में कोरोना वायरस के खिलाफ संदेश देकर कोरोना से कैसे बचा जा सकता है उसके लिए लोगों को प्रेरित किया. वहीं, अन्य लोगों का सहयोग भी इस कार्यक्रम में दिखाई दिया. वहीं, शहरवासी भी जमकर पतंगबाजी का लुफ्त लेते हुए नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.