ETV Bharat / city

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में 12 सितंबर से होंगे Exam, अब तीन की जगह सिर्फ 2 घंटे का ही होगा पेपर

उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अब 12 सितंबर से यूजी और पीजी कोर्सेज की परीक्षाएं कराने की तैयारी कर ली है. गुरुवार को कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने इसका फैसला लिया. बता दें कि सुखाड़िया विश्वविद्यालय में 65 केंद्रों पर 42 हजार छात्र 12 सितंबर से अपनी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं देंगे.

udaipur news  covid 19 news  rajasthan news  etv bharat news  उदयपुर की खबर  राजस्थान की खबर  मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय  mohanlal sukhadia university  कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह
सुखाड़िया विश्वविद्यालय में 12 सितंबर से होंगे एग्जाम
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 10:50 PM IST

उदयपुर. कोरोना वायरस संक्रमण के बीच अब मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय यूजी और पीजी कोर्सेज के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है. गुरुवार को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने छात्रों की परीक्षा को लेकर अहम बैठक ली.

बैठक में 12 सितंबर से छात्रों की परीक्षा कराने का फैसला हुआ, जिसमें यूजी और पीजी कोर्सेज के फाइनल ईयर के एग्जाम की परीक्षाएं करवाई जाएंगी. इस दौरान उदयपुर में लगभग 65 केंद्रों पर 42 हजार विद्यार्थी अपनी परीक्षाएं देंगे. ऑनलाइन बैठक में फैसला हुआ कि कोविड- 19 के चलते तीन घंटे के स्थान पर अब सिर्फ दो घंटे का ही समय छात्रों को दिया जाएगा. इसके साथ ही प्रश्न पत्र में भी छात्रों को रियायत देते हुए अब सिर्फ दो ही भाग हल करने होंगे.

यह भी पढ़ेंः नवंबर के पहले सप्ताह में होगा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन

छात्रों की परीक्षाएं तीन सत्र में होंगी, जिसमें पहला सत्र सुबह 8 से सुबह 10 बजे तक होगा. जबकि दूसरा सत्र दोपहर 12 से 2 और तीसरा सत्र 4 से शाम 6 बजे तक होगा. इस दौरान छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र पर निर्धारित वक्त से पहले पहुंचना होगा. ताकि वहां उनकी सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर जांच हो सके.

यह भी पढ़ेंः भरतपुर: बृज विश्वविद्यालय में दो सहायक कुलसचिव समेत 14 कर्मचारी पॉजिटिव, महापौर भी संक्रमित

बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के दौरान उदयपुर के छात्रावास भी आम छात्रों के लिए फिर से शुरू किए जाएंगे. इस दौरान कोविड- 19 निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को ही छात्रावास में रहने की इजाजत दी जाएगी और 7 दिन पहले छात्र अपना टाइम टेबल दिखाकर छात्रावास में रह सकेंगे.

उदयपुर. कोरोना वायरस संक्रमण के बीच अब मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय यूजी और पीजी कोर्सेज के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है. गुरुवार को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने छात्रों की परीक्षा को लेकर अहम बैठक ली.

बैठक में 12 सितंबर से छात्रों की परीक्षा कराने का फैसला हुआ, जिसमें यूजी और पीजी कोर्सेज के फाइनल ईयर के एग्जाम की परीक्षाएं करवाई जाएंगी. इस दौरान उदयपुर में लगभग 65 केंद्रों पर 42 हजार विद्यार्थी अपनी परीक्षाएं देंगे. ऑनलाइन बैठक में फैसला हुआ कि कोविड- 19 के चलते तीन घंटे के स्थान पर अब सिर्फ दो घंटे का ही समय छात्रों को दिया जाएगा. इसके साथ ही प्रश्न पत्र में भी छात्रों को रियायत देते हुए अब सिर्फ दो ही भाग हल करने होंगे.

यह भी पढ़ेंः नवंबर के पहले सप्ताह में होगा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन

छात्रों की परीक्षाएं तीन सत्र में होंगी, जिसमें पहला सत्र सुबह 8 से सुबह 10 बजे तक होगा. जबकि दूसरा सत्र दोपहर 12 से 2 और तीसरा सत्र 4 से शाम 6 बजे तक होगा. इस दौरान छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र पर निर्धारित वक्त से पहले पहुंचना होगा. ताकि वहां उनकी सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर जांच हो सके.

यह भी पढ़ेंः भरतपुर: बृज विश्वविद्यालय में दो सहायक कुलसचिव समेत 14 कर्मचारी पॉजिटिव, महापौर भी संक्रमित

बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के दौरान उदयपुर के छात्रावास भी आम छात्रों के लिए फिर से शुरू किए जाएंगे. इस दौरान कोविड- 19 निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को ही छात्रावास में रहने की इजाजत दी जाएगी और 7 दिन पहले छात्र अपना टाइम टेबल दिखाकर छात्रावास में रह सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.