उदयपुर. जिले की तीतरड़ी पंचायत समिति सचिव पर गुरुवार को जानलेवा हमला हुआ. जिसके बाद सचिव के समर्थकों ने उदयपुर के सविना थाने का घेराव कर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है.
गुरुवार को उदयपुर में दिनदहाड़े तीतरड़ी पंचायत समिति के सचिव अभय सिंह पर जानलेवा हमला हुआ. अभय सिंह अपने कुछ साथियों के साथ घूमने जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कुछ बाइक सवार युवकों से मामूली बहस हो गई. बहस बढ़ने पर बाइक सवार युवकों ने अभय सिंह और उनके साथियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें अभय सिंह और उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शेखावत की शिकायत पर CBI ने किया RS फाउंडेशन का भंडाफोड़
इसके बाद अभय सिंह और उनके समर्थकों ने उदयपुर के सविना थाने का घेराव किया गया और आरोपी युवकों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई. वहीं इस पूरे मामले के बाद उदयपुर के सविना थाना अधिकारी संजय स्वामी ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
स्वामी ने बताया कि आरोपी युवकों ने मामूली कहासुनी के बाद धारदार हथियार और बंदूक दिखाकर पीड़ित पक्ष के साथ बदसलूकी की और उन्हें मारने की धमकी भी दी गई. थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित के हाथ पर चाकू से हमले के निशान हैं. इस पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है, और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
हमले के बाद सचिव अभय सिंह के समर्थक बड़ी संख्या में सविना थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर लिया. जिसके बाद पुलिस के समझाने पर सचिव के समर्थक शांत हुए और मामला शांत हुआ. लॉकडाउन के बात लगातार प्रदेश में क्राइम का ग्राफ ऊपर जा रहा है. जो प्रदेश सरकार और पुलिस महकमें के लिए चिंता का सबब है.