उदयपुर. शहर की पिछोला झील में 2 दिन पहले एक व्यापारी चलती बोट से झील में कूद गया था. घटना के बाद से ही एनडीआरएफ, सिविल डिफेंल और गोताखोरों की टीम लगातार पिछोला झील में शव ढूंढने का प्रयास कर रही थी, लेकिन शव नहीं मिला. इसी बीच मंगलवार को मृतक व्यक्ति का शव झील में तैरता हुआ मिला. इसके बाद गोताखोरों की टीम ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
एमबी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी रोड निवासी राकेश बत्रा रविवार दोपहर चलती नाव से झील में कूद गए थे. वे नाव में बोटिंग कर रहे थे. झील के बीच अचानक उन्होंने लाइफ जैकेट खोल दिया और झील में कूद गए. इस दौरान नाव चालक और कुछ लोगों ने उन्हें बचाने के लिए लाइफ जैकेट भी फेंका, लेकिन उन्होंने लाइफ जैकेट नहीं लिया. घटना के बाद से ही एनडीआरएफ, सिविल डिफेंल और गोताखोरों की टीम लगातार उनका सर्च कर रही थी.
पढ़ें- पिछोला झील में चलती बोट से कूदा युवक, सिविल डिफेंस और NDRF तलाश में जुटी