ETV Bharat / city

उदयपुर: गोगुंदा में शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक शव मिलने से सनसनी फैल गई, जिसके बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.

Udaipur murder news, Dead body in Gogunda
गोगुंदा में शव मिलने से फैली सनसनी
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 7:03 PM IST

उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के ओबरा कट पर शनिवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर गोगुंदा और सायरा पुलिस मय जाप्ते के मौके पर पहुंची और इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचने के बाद में पुलिस की प्रारंभिक तफ्तीश में मृतक की पहचान विश्मा गांव के रहने वाले हिम्मत सिंह के रूप में हुई.

गोगुंदा में शव मिलने से फैली सनसनी

मौके पर लाश की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया, जहां एफएसएल के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए. पुलिस की प्रारम्भिक तफ्तीश में सामने आया है कि इस व्यक्ति की हत्या कर शव को झाड़ियों के पीछे डाला गया है. हालांकि पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखकर इस मामले में अपने अनुसंधान में जुटी हुई है. मौके की कार्रवाई के पश्चात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोगुंदा सीएचसी में रखवाया है.

पढ़ें- सवाई माधोपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, 12वीं के छात्र को मारी गोली

आपको बता दें कि पुलिस अब इस पूरे मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है. वहीं शुरुआती जांच में पता चला है कि हिम्मत सिंह का कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था, ऐसे में इस विवाद के चलते भी हत्या होने की आशंका है. पुलिस इस पहलू को ध्यान में रखते हुए भी मामले की जांच कर रही है.

पेड़ गिरने से रास्ता जाम

वहीं उदयपुर शहर के भूपालपुरा थाना इलाके में शनिवार को एक पुराना पेड़ धराशायी होकर गिर गया. लगातार हुई बारिश के बाद यह पेड़ कमजोर हो गया था, हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. नजदीक से गुजर रहे बिजली के तार और खंबा भी सड़क पर गिर गए, जिसके बाद पूरे इलाके की लाइट लंबे वक्त के लिए बंद हो गई.

Udaipur News, rain in udaipur
पेड़ गिरने से रास्ता जाम

पढ़ें- पूरे राजस्थान में बबूल के पेड़ों पर चलेगा सरकारी बुलडोजर, उनकी जगह लगाए जाएंगे फल-छायादार पौधे

वहीं इस पूरी घटना ने एक बार फिर नगर निगम प्रशासन के दावों की पोल खोल दी. कुछ वक्त पहले शहर के भूपालपुरा थाना इलाके में ही एक पेड़ गिरने से युवक की मौत हो गई थी. उसके बाद नगर निगम द्वारा शहर में अभियान के तहत कमजोर पेड़ों को हटाने की कार्रवाई की गई थी. बावजूद इसके शहर के भोपालपुरा में शनिवार को एक पेड़ धराशाई हो गया, ऐसे में निगम प्रशासन के दावों की फिर से पोल खुल गई. वहीं शनिवार को झमाझम बारिश के बाद शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया.

उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के ओबरा कट पर शनिवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर गोगुंदा और सायरा पुलिस मय जाप्ते के मौके पर पहुंची और इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचने के बाद में पुलिस की प्रारंभिक तफ्तीश में मृतक की पहचान विश्मा गांव के रहने वाले हिम्मत सिंह के रूप में हुई.

गोगुंदा में शव मिलने से फैली सनसनी

मौके पर लाश की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया, जहां एफएसएल के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए. पुलिस की प्रारम्भिक तफ्तीश में सामने आया है कि इस व्यक्ति की हत्या कर शव को झाड़ियों के पीछे डाला गया है. हालांकि पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखकर इस मामले में अपने अनुसंधान में जुटी हुई है. मौके की कार्रवाई के पश्चात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोगुंदा सीएचसी में रखवाया है.

पढ़ें- सवाई माधोपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, 12वीं के छात्र को मारी गोली

आपको बता दें कि पुलिस अब इस पूरे मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है. वहीं शुरुआती जांच में पता चला है कि हिम्मत सिंह का कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था, ऐसे में इस विवाद के चलते भी हत्या होने की आशंका है. पुलिस इस पहलू को ध्यान में रखते हुए भी मामले की जांच कर रही है.

पेड़ गिरने से रास्ता जाम

वहीं उदयपुर शहर के भूपालपुरा थाना इलाके में शनिवार को एक पुराना पेड़ धराशायी होकर गिर गया. लगातार हुई बारिश के बाद यह पेड़ कमजोर हो गया था, हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. नजदीक से गुजर रहे बिजली के तार और खंबा भी सड़क पर गिर गए, जिसके बाद पूरे इलाके की लाइट लंबे वक्त के लिए बंद हो गई.

Udaipur News, rain in udaipur
पेड़ गिरने से रास्ता जाम

पढ़ें- पूरे राजस्थान में बबूल के पेड़ों पर चलेगा सरकारी बुलडोजर, उनकी जगह लगाए जाएंगे फल-छायादार पौधे

वहीं इस पूरी घटना ने एक बार फिर नगर निगम प्रशासन के दावों की पोल खोल दी. कुछ वक्त पहले शहर के भूपालपुरा थाना इलाके में ही एक पेड़ गिरने से युवक की मौत हो गई थी. उसके बाद नगर निगम द्वारा शहर में अभियान के तहत कमजोर पेड़ों को हटाने की कार्रवाई की गई थी. बावजूद इसके शहर के भोपालपुरा में शनिवार को एक पेड़ धराशाई हो गया, ऐसे में निगम प्रशासन के दावों की फिर से पोल खुल गई. वहीं शनिवार को झमाझम बारिश के बाद शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.