उदयपुर. शहर में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. यही क्रम उदयपुर में मंगलवार को भी जारी रहा और कोरोना से ग्रसित उदयपुर में एक से एक नए संक्रमित मरीज सामने आए. उसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,385 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
बता दें कि मंगलवार को आए कोरोना से ग्रसित मरीजों में से चार कोरोना वायरस फाइटर थे, जबकि 20 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे और 77 नए स्थानों पर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- उदयपुर: 80 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा 4284 पहुंचा
बता दें कि मंगलवार को उदयपुर में कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. वहीं, उदयपुर में कोरोना के कारण अब तक 49 मरीजों की मौत हो चुकी है. 3,820 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में उदयपुर में मंगलवार रात तक कोरोना वायरस के 516 केस ही एक्टिव है.
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या
प्रदेश लगातार कोरोना संक्रमण की जद में आ रहा है और हर दिन 2,000 से अधिक संक्रमित मामले प्रदेश में देखने को मिल रहे हैं. इसी के तहत मंगलवार को एक बार फिर रिकॉर्ड 2,148 संक्रमित मामले प्रदेश से देखने को मिले हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में 15 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,33,119 पहुंच गई है. मंगलवार को एक बार फिर राजधानी जयपुर, जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर और उदयपुर से सबसे अधिक संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.