उदयपुर. जिले में बंदूक की नोंक पर सामूहिक दुष्कर्म मामले में मंगलवार को कोर्ट में बयान हुआ. पीड़िता की ओर से इस पूरे मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ लूट और दुष्कर्म की शिकायत की गई. वहीं, उदयपुर पुलिस की ओर से अब तक इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उदयपुर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जल्द ही इस मामले के सभी आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे.
बता दें कि युवती और उसके दोस्त के साथ रविवार रात कुछ बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर सामूहिक दुष्कर्म किया और 2 लाख की फिरौती मांगी थी. जिसके बाद सोमवार को पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने अब तक इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- उदयपुरः सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद बीजेपी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, गहलोत से मांगा इस्तीफा
उदयपुर के पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई का कहना है कि पीड़िता की ओर से गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में इस पूरे मामले की शिकायत की गई थी. इसके बाद से ही पुलिस की एक टीम का गठन कर लिया गया है. टीम की ओर से इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द से जल्द सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.