उदयपुर. नगर निगम चुनाव को हुए 6 महीने से अधिक समय बीत चुका है. जहां उदयपुर नगर निगम में काबिज भाजपा के बोर्ड में महापौर से लेकर सभी समिति अध्यक्षों के नामों का एलान कर दिया गया है. लेकिन कांग्रेस पार्टी अब तक नेता प्रतिपक्ष नहीं बना पाई है.
अब इस पूरे मामले पर उदयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने अपनी बात रखी है और कहा है कि उदयपुर शहर कांग्रेस द्वारा प्रदेश आलाकमान को हितांशी शर्मा और लोकेश गौड़ का नाम नेता प्रतिपक्ष पद के लिए भेज दिया गया है. ऐसे में बहुत जल्द प्रदेश आलाकमान द्वारा नेता प्रतिपक्ष पद का ऐलान कर दिया जाएगा.
शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते इस पूरी प्रक्रिया में काफी वक्त लग चुका है. लेकिन अब यह प्रक्रिया और लंबी नहीं चलेगी और बहुत जल्द उदयपुर नगर निगम में कांग्रेस पार्टी अपने नेता का ऐलान कर देगी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के इस अस्पताल में बड़ी लापरवाही, एक तरफ लाश और दूसरी तरफ कोरोना मरीजों का इलाज, Video Viral
बता दें कि उदयपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष पद को लेकर पिछले लंबे समय से सियासी घमासान चल रहा है. जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी के महापौर पद प्रत्याशी अरुण टाक नेता प्रतिपक्ष बनने की जुगत मिटाने में लगे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता हितांशी शर्मा तो वही कुछ लोकेश गौड़ को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहते हैं. ऐसे में लंबे समय से उदयपुर नगर निगम में बिना नेता के प्रतिपक्ष चल रहा है.