उदयपुर. राजस्थान कांग्रेस कमेटी की और से सोमवार को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदेश भर में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी दिशा में सिटी उदयपुर में भी कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने की मांग की गई. हालांकि, कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई गईं.
देश में लगातार पेट्रोल और डीजल की दाम में हो रहे इजाफे के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. उदयपुर में डीजल 81.61 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है जबकि पेट्रोल 87.57 पैसे की कीमत पर बेचा जा रहा है. इसे लेकर सोमवार को कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आम जनता के हित में पेट्रोल और डीजल के दाम करने की अपील की.
कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने कोविड 19 के नियमों का जमकर उल्लंघन किया गया. विरोध के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तार-तार कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में 1 जुलाई से ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे धार्मिक स्थल खोलने की मंजूरी
सुबह प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश कर गए. कार्यकर्ता अतिरिक्त जिला कलेक्टर संजय कुमार बासु के कमरे में एकत्र हो गए और मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. यहां उन्होंने डिस्टेंसिंग के नियमों काे ताख पर रखकर नारेबाजी भी की. हालांकि इस दौरान कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा ने कार्यकर्ताओं से अपील भी की कि सभी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी.