उदयपुर. राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार अशोक गहलोत उदयपुर पहुंचे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत के साथ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद थे. वहीं जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत की है यह यात्रा निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर मानी जा रही है. इसके साथ ही गहलोत कई वरिष्ठ नेताओं से मंत्रणा भी करेंगे.
मुख्यमंत्री गहलोत शनिवार को डूंगरपुर के सागवाड़ा से हेलीकॉप्टर के माध्यम से उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी थे. उदयपुर पहुंचने पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
पढ़े: बाड़मेर: गाय को बचाने के चक्कर में बस और कार में भिड़ंत , कार में आग लगने से दो लोग जिंदा जले
आगामी निकाय चुनावों के मद्देनजर सीएम गहलोत कई कांग्रेसी नेताओं से गुप्त मंत्रणा करेंगे. जिनमें विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर सिंह मीणा समेत कई पदाधिकारी शामिल है. वहीं सोमवार सुबह 7 बजे सीएम हेलीकॉप्टर के माध्यम से जोधपुर के लिए रवाना होंगे.