उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में लगातार मौसम में बदलाव का दौर जारी है. उदयपुर में शुक्रवार को जहां सर्द हवाओं ने तापमान में गिरावट ला दे तो वहीं शाम होते-होते बादलों की आवाजाही ने एक बार फिर मौसम को जहां खुशनुमा कर दिया तो वहीं सर्दी के अहसास को भी बढ़ा दिया.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार उदयपुर में 10 डिग्री से अधिक न्यूनतम तापमान था. लेकिन, गुरुवार रात से ही तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिली और शुक्रवार होते-होते उदयपुर का न्यूनतम तापमान फिर से 6 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा. आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में लगातार मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है. इसी कड़ी में लेक सिटी उदयपुर में भी गुरुवार को बादलों की आवाजाही ने बारिश की संभावना को भी बढ़ा दिया है. ऐसे में अब देखना होगा कि लेक सिटी उदयपुर में मावठ की बारिश कब तक हो पाती है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी मौसम विभाग की ओर से उदयपुर समेत आसपास के कई जिलों में मावठ होने की संभावना जताई गई थी. हालांकि, हल्की बूंदाबांदी उदयपुर में पिछले कुछ दिनों में हो चुकी है. लेकिन, अब भी उदयपुर के किसानों को मावठ का इंतजार है.