उदयपुर. प्रदेश में उपचुनाव का बिगुल बजने के साथ ही अब पार्टियां लगातार जनता जनार्दन के बीच पहुंचकर जनसमर्थन जुटाने में लग गई है. इस बीच भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा भी पिछले दिनों से लगातार चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. ETV भारत से खास बातचीत में हिमांशु ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई थी, तब इन्होंने कई झूठे वादे किए थे. गोविंद सिंह डोटासरा की बात पर उनके खुद के कार्यकर्ता ही विश्वास कम करते हैं.
उन्होंने कहा कि यह लोग झूठे वादे करके सत्ता में आए थे और उन्हीं मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता के बीच में बहुत अच्छा माहौल है. जनता जनार्दन अब समझ चुकी है. राजस्थान कांग्रेस सरकार ऐसी पहली सरकार है, जो इतने कम समय में अलोकप्रिय हुई है. जनता कांग्रेस के विरोध में है. भाजपा में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर भाजपा गुट में बंटी होती, तो जितने धरने हो रहे हैं, वह नहीं होते. कांग्रेस ने जनता को बता दिया कि होटलों से कैसे सरकार चलाई जाती है. उन्होंने कहा कि हमारी परिस्थिति और उनके परिस्थिति अलग है. हमारी पार्टी एकजुट है. उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में भाजपा की निश्चित ही जीत होगी.