उदयपुर. राजस्थान सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुरुवार को प्रदेश भर में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया. उदयपुर में भी बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी प्रदर्शन में शामिल रहे. वहीं उदयपुर जिले के भाजपा विधायक और पदाधिकारी भी गुलाबचंद कटारिया के साथ मौजूद रहे.
कटारिया ने कहा कि पिछले लंबे समय से राजस्थान की सरकार द्वारा जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. आम जनता को लगातार टैक्स और बिजली के बढ़े दामों के बोझ के तले दबा दिया गया है. ऐसे में प्रदेश की सरकार बढ़े हुए बिजली के दामों को वापस ले अन्यथा प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता की आवाज को मजबूती के साथ रखकर आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पैसे नहीं थे...तो खुद ही कंधा लगाकर बैलगाड़ी खींचने लगा युवक, Video Viral
बता दें कि इस दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने भी सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 द्वारा जिला प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों को लेकर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा उदयपुर में भाजपा पदाधिकारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.