ETV Bharat / city

भाजपा का हल्ला बोल, गहलोत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, वादाखिलाफी का लगाया आरोप - उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा

उदयपुर में शुक्रवार को भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा शहर अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली समेत अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.

उदयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Udaipur MP Arjun Lal Meena
भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 5:29 PM IST

उदयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा की ओर से प्रदेश भर में हल्ला बोल के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा. इस बीच शुक्रवार को उदयपुर भाजपा की ओर से भी कलेक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदेश भाजपा के आह्वान पर सभी जिलों में कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ सड़क पर विरोध जताया जा रहा है.

उदयपुर में भी सभी मंडलों की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोला जा रहा है. इसी कड़ी में कलेक्ट्री के बाहर भाजपा की ओर से विरोध प्रदर्शन करते हुए गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया गया.

भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा शहर अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली समेत अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ें- पिंजरे में कैद हुए दो पैंथर, पिछले दिनों मासूम को उठा ले गया था पैंथर

भाजपा जिलाध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि गहलोत सरकार ने पिछले 2 सालों में जिन वादों को लेकर सरकार बनाई थी उन वादों पर अब ध्यान नहीं दे रही. प्रदेश की जनता सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ विरोध कर रही है. लेकिन गहलोत सरकार अपनी हठधर्मिता तोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं. बिजली के बिल लोगों को परेशान कर रहे हैं. बेरोजगार युवा भता देने की बात को भी पूरा नहीं किया इसलिए भाजपा की ओर से विरोध प्रदर्शन करके सरकार नींबू से कराया जा रहा है.

उदयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा की ओर से प्रदेश भर में हल्ला बोल के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा. इस बीच शुक्रवार को उदयपुर भाजपा की ओर से भी कलेक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदेश भाजपा के आह्वान पर सभी जिलों में कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ सड़क पर विरोध जताया जा रहा है.

उदयपुर में भी सभी मंडलों की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोला जा रहा है. इसी कड़ी में कलेक्ट्री के बाहर भाजपा की ओर से विरोध प्रदर्शन करते हुए गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया गया.

भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा शहर अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली समेत अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ें- पिंजरे में कैद हुए दो पैंथर, पिछले दिनों मासूम को उठा ले गया था पैंथर

भाजपा जिलाध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि गहलोत सरकार ने पिछले 2 सालों में जिन वादों को लेकर सरकार बनाई थी उन वादों पर अब ध्यान नहीं दे रही. प्रदेश की जनता सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ विरोध कर रही है. लेकिन गहलोत सरकार अपनी हठधर्मिता तोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं. बिजली के बिल लोगों को परेशान कर रहे हैं. बेरोजगार युवा भता देने की बात को भी पूरा नहीं किया इसलिए भाजपा की ओर से विरोध प्रदर्शन करके सरकार नींबू से कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.