उदयपुर. जिले में वायु सेना भर्ती में युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को लेकर उन्हें मोटिवेट किया जा रहा है. दक्षिणी राजस्थान से युवाओं में हवाई सेना भर्ती में कम रुझान होने की स्थिति में जोधपुर के तत्वाधान में आगामी दिनों में संभावित वायु सेना भर्ती के लिए वातावरण निर्माण के लिए गुरुवार को शहर के 2 विद्यालयों में परिचर्चा का आयोजन किया गया.
जानकारी के अनुसार हवाई सेना भर्ती कार्यालय से उदयपुर पहुंचे हवाई सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि, इस संबंध में जिला प्रशासन से संबंध में निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शहर के दो राजकीय विद्यालय में बच्चों को वायु सेना के बारे में जानकारी दी गई. शहर के राजकीय गुरु गोविंद सिंह विद्यालय में हवाई सेना भर्ती केंद्र जोधपुर के कमान अधिकारी व दल की ओर से हवाई सेना में भर्ती प्रक्रिया के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी दी.
साथ ही वायुसेना में किस तरह से प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेकर हवाई सेना का सदस्य बना जा सकता है. उसको लेकर हर बार एक बिंदु से स्कूल के बच्चों को अधिकारियों ने रूबरू करवाया. इसके अलावा उनके कौशल को बढ़ाने और योगाभ्यास प्राणायाम जनरल नॉलेज के साथ अनेक बातों से भी उन्हें अवगत कराया गया.
अधिकारियों का कहना था कि अधिक से अधिक संख्या में युवा वायु सेना की भर्ती परीक्षा देनी चाहिए. साथ ही कहा कि मां भारती की रक्षा के लिए सदैव वायुसेना तत्पर हाजिर रहता है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को देश के प्रति अपने भागीदारी निभाने के लिए लगन और मेहनत के साथ तैयारी करें.