उदयपुर. जिले में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग, ग्रीन पीपल सोसाइटी, पर्यटन विभाग, ली टूर दी इंडिया और बेला बसेरा के संयुक्त तत्वाधान में साइकिल पर प्रकृति का तीन दिवसीय रोमांच पैडल टू जंगल का आगाज 11 फरवरी से होगा. उदयपुर में यह चौथा मौका है जब साइकिल पर जंगल यात्रा का रोमांच का एहसास होगा.
यह भी पढ़े: Urs मेला 2021: उर्स में शामिल होने के लिए जायरीनों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य, वेबसाइट/एप लॉन्च
इस आयोजन के सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक और ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया कि यह यात्रा राजस्थान के उदयपुर से प्रारंभ होकर फुलवारी की नाल होते हुए गुजरात के पोलो फॉरेस्ट में जाकर संपन्न होगी. 3 रात्रि और 4 दिन के इस अनोखी अभियान की राजस्थान सहित देश के अन्य हिस्सों से चयनित प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.
उन्होंने बताया कि साइकल यात्री 150 किलोमीटर प्रकृति पद की यात्रा करेंगे. यह यात्रा विशेष तरह की हाईटैक साइकिलों से तक होगी. इको टूरिज्म को बढ़ावा देने और प्रकृति संरक्षण आजीविका और आत्मनिर्भरता के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित करना आधी यात्रा के प्रमुख उद्देश्य हैं.
भटनागर ने बताया कि इस रोमांचक यात्रा में उदयपुर के आसपास के ऐतिहासिक महत्व के स्थलों और पर्यटन स्थलों से भी प्रतिभागी रूबरू होंगे वही प्रकृति की गोद में पाए जाने वाली वनस्पतियों जीव विविधताओं कार्यस्थल फोटोग्राफी बर्ड वाचिंग आदि भी आकर्षण का केंद्र होंगे.