ETV Bharat / state

गाड़ी के टक्कर से बिजली का पोल टूटा, तीन हजार से अधिक घरों और दुकानों में छाया अंधेरा

दौसा जिले के लवाण कस्बे में एक बस ने बिजली के खंभे को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पूरी बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गई.

Bus hit an electric pole
दौसा के लवाण कस्बे में बस ने मारी बिजली के खंभे को टक्कर (Photo ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

दौसा: जिले के लवाण कस्बे में शनिवार बीती रात एक बस ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दी, जिससे कस्बे के घरों और दुकानों में बिजली गुल रही. लोगों को रात अंधेरे में निकालनी पड़ी. जानकारी मिलने पर डिस्कॉम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पोल और ट्रांसफार्मरों की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति सुचारू की. हालांकि अभी भी दर्जनों घरों की बिजली गुल होने से ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

जयपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता आशीष वर्मा ने बताया कि जिले के लवाण कस्बे में बीती रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बिजली के पांच खंभे टूटकर गिर गए. यहां दो ट्रांसफार्मर भी नीचे गिर गए. हालांकि गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

पढ़ें: ठेके पर काम कर रहे विद्युतकर्मी की करंट से मौत, मुआवजे की मांग को लेकर जिला अस्पताल के सामने धरने पर बैठे ग्रामीण

हादसे को अंजाम देने के बाद वाहन मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों ने क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले तब पता चला कि खंभों को टक्कर मारने वाला वाहन बस थी. उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा.

तीन हजार से अधिक घरों में छाया अंधेरा: खंभे टूटने से लवाण कस्बे की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चौपट हो गई. इसके चलते क्षेत्र के करीब 3 हजार से अधिक घरों और प्रतिष्ठानों में अंधेरा छा गया. कनिष्ठ अभियंता आशीष वर्मा ने बताया कि मौके कर पहुंचकर क्षेत्र की अधिकतर विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गई है. अब क्षेत्र के करीब 50 से 60 घरों की विद्युत आपूर्ति ही बाधित है. उसे भी जल्द ही चालू कर दिया जाएगा. बस की चपेट में आने से डिस्कॉम को करीब 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. ऐसे में बस के नंबरों के आधार पर लवाण थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा.

दौसा: जिले के लवाण कस्बे में शनिवार बीती रात एक बस ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दी, जिससे कस्बे के घरों और दुकानों में बिजली गुल रही. लोगों को रात अंधेरे में निकालनी पड़ी. जानकारी मिलने पर डिस्कॉम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पोल और ट्रांसफार्मरों की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति सुचारू की. हालांकि अभी भी दर्जनों घरों की बिजली गुल होने से ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

जयपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता आशीष वर्मा ने बताया कि जिले के लवाण कस्बे में बीती रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बिजली के पांच खंभे टूटकर गिर गए. यहां दो ट्रांसफार्मर भी नीचे गिर गए. हालांकि गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

पढ़ें: ठेके पर काम कर रहे विद्युतकर्मी की करंट से मौत, मुआवजे की मांग को लेकर जिला अस्पताल के सामने धरने पर बैठे ग्रामीण

हादसे को अंजाम देने के बाद वाहन मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों ने क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले तब पता चला कि खंभों को टक्कर मारने वाला वाहन बस थी. उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा.

तीन हजार से अधिक घरों में छाया अंधेरा: खंभे टूटने से लवाण कस्बे की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चौपट हो गई. इसके चलते क्षेत्र के करीब 3 हजार से अधिक घरों और प्रतिष्ठानों में अंधेरा छा गया. कनिष्ठ अभियंता आशीष वर्मा ने बताया कि मौके कर पहुंचकर क्षेत्र की अधिकतर विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गई है. अब क्षेत्र के करीब 50 से 60 घरों की विद्युत आपूर्ति ही बाधित है. उसे भी जल्द ही चालू कर दिया जाएगा. बस की चपेट में आने से डिस्कॉम को करीब 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. ऐसे में बस के नंबरों के आधार पर लवाण थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.