उदयपुर. जिले में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में संभागीय आयुक्त विकास राव भाले ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत की. इसके बाद में संभागीय आयुक्त ने परेड का निरीक्षण किया. जिसके बाद गांधी ग्राउंड में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स की ओर से आकर्षक प्रस्तुतियां भी दी गई. वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 85 प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया गया.
बता दें कि गांधी ग्राउंड के साथ ही शहर में कई स्थानों पर भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. जिसमें भाजपा और कांग्रेस पार्टी के कर्यालय के साथ अन्य राजनीतिक दल के पार्टी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस मनाया गया. साथ ही स्कूल, कॉलेज और निजी संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया.
यह भी पढ़ें- उदयपुर की टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने मुंबई में किया सुसाइड, गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार
वहीं इस कार्यक्रम के बाद उदयपुर के सर्किट हाउस में गेटटुगेदर कार्यक्रम रखा गया. जिसमें उदयपुर के शासन-प्रशासन के सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए और एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई देते नजर आए.