उदयपुर. प्रदेश में कोरोना के केस रोजाना बढ़ते ही जा रहे है. इसी क्रम में उदयपुर में बुधवार को कोरोना वायरस के 70 नए केस देखने को मिले. जिसके बाद जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,452 पर पहुंच गया. वहीं, इस बीमारी से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
बुधवार को आए कोरोना संक्रमित मरीजों में से 7 कोरोना फाइटर हैं, जबकि 16 प्रवासी और अन्य ऐसे संक्रमित मरीज थे, जो पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. वहीं, चिकित्सा विभाग द्वारा बुधवार को आए सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
पढ़ें- उदयपुर में CORONA के 19 नए मामले आए सामने
साथ ही इन सभी संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़े को देखते हुए उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने भी आम जनता से और अधिक सावधान रहने की अपील की है. ताकि बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.
लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के चलते अब जिला प्रशासन द्वारा भी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट करने की तैयारी कर ली गई है. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग द्वारा कुछ निर्धारित मापदंड के आधार पर अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज अपने घर पर भी आइसोलेट हो सकेंगे.