उदयपुर. शहर में सीनियर सिटीजन अब युवाओं को चैलेंज देते दिखाई दे रहे हैं. इस सिलसिले में लेकसिटी के 65 से 75 साल के बुजुर्ग वाला चैलेंज में अब युवाओं को टक्कर दे रहे हैं. उदयपुर में सीनियर सिटीजन के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें सभी ने बाला चैलेंज पर डांसकर अपने आप की प्रतिभा दिखाई. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म के गीत पर देश भर में सोशल मीडिया पर बाला चैलेंज के नाम से एक डांस प्रतियोगिता शुरू हुई थी. अब उदयपुर के बुजुर्गों ने इस प्रतियोगिता में अपने डांस का हुनर दिखाया है. इस वीडियो में डांस कर रहे सभी बुजुर्ग 65 से 75 साल की आयु के हैं.
पढ़ेंः राजस्थानी लोक नृत्यों ने बंधा बूंदी उत्सव में समां
इससे पहले उदयपुर में डांसिंग अंकल का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. उन्होंने भी बाला चैलेंज पर फतह सागर की पाल पर डांस किया था, जिसके बाद देशभर में उनका वीडियो चर्चा का विषय बन गया था. ऐसे में अब बुजुर्गों का सामूहिक बाला चैलेंज सोशल मीडिया पर जमकर लोकप्रिय हो रहा है.