उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटों में जिले में 45 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2767 पहुंच गई है.
बता दें कि बीते 24 घंटे में मिले मरीजों में से 10 कोरोना वायरस फाइटर हैं. जिनमें 4 डॉक्टर, 2 नर्सिंग कर्मी और 4 पुलिसकर्मी शामिल हैं. इसके साथ ही ऐसे मरीज सामने आए हैं, जो पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. जबकि 19 नए स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढे़ं : राजस्थान में कोरोना के 645 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 80872...अब तक 1048 मौतें
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर अब चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में रैंडम सैंपलिंग की जा रही है, ताकि उदयपुर में कोरोना हॉटस्पॉट क्रिएट ना हो सके. बता दें कि लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जहां उदयपुर में वीकेंड पर पूर्ण तह लॉकडाउन लागू है. वहीं, हर दिन उदयपुर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहता है. बावजूद इसके संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.