उदयपुर. जिले के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का 27 वां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में शनिवार को आयोजित किया गया. समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. जबकि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और शिक्षाविद अविनाश पांडे भी मौजूद रहे.
इस दौरान कुल 198 लोगों को दीक्षा प्रदान की गई. इसमें से 131 को डिग्री, 67 को स्वर्ण पदक और डिग्री प्रदान की गई. जिसमें से विज्ञान संकाय के 17, पृथ्वी विज्ञान संकाय के 11, समाज विज्ञान संकाय के 23, वाणिज्य संकाय के 16, विधि संकाय के 4, शिक्षा संकाय के 16, प्रबंध अध्ययन संकाय के 14, मानविकी संकाय के 30 विद्यार्थियों को डिग्री दी गई.
पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार को नाथद्वारा में करेंगे श्रीनाथजी के दर्शन...
इस दौरान राज्यपाल ने सभी से देश हित में काम करने की बात कही और शिक्षा से समाज के विकास करने की अपील भी की. कार्यक्रम में देश के जाने-माने शिक्षाविद अविनाश पांडे ने छात्रों को राष्ट्रहित में काम करने की बात कही. वहीं शिक्षा की महत्ता को भी समझाया. इस दौरान राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने भी राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव को सभी के सामने रखा.