ETV Bharat / city

उदयपुर में सोमवार की सुबह आए 24 नए कोरोना मरीज - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी

झीलों की नगरी उदयपुर में सोमवार की सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित 24 नए मरीज सामने आए, जिससे संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,667 पर पहुंच गया.

udaipur news, उदयपुर समाचार
सोमवार की सुबह आए 24 नए मरीज
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 3:55 PM IST

उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को भी यह क्रम जारी रहा और दोपहर तक जिले में कोरोना से ग्रसित 24 नए संक्रमित मरीज सामने आए. इसके बाद उदयपुर में इस बीमारी से संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 1,667 पर पहुंच गया.

बात करें सोमवार को आए संक्रमितों की तो इनमें से तीन कोरोना वॉरियर्स के अलावा 8 प्रवासी इनमें शामिल थे. ऐसे में चिकित्सा विभाग द्वारा इन सभी को कोविड उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही इन सभी नए संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. उनकी कोरोना की जांच भी शुरू कर दी गई है. ताकि यह बढ़ता संक्रमण समय रहते रोका जा सके.

पढ़ें- उदयपुर: पुलिस ने बाल मजदूरी से 6 बच्चों को कराया मुक्त

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा आम जनता की लापरवाही का नतीजा है. ऐसे में हमें अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए अपने घरों में रहना होगा. अति आवश्यकता होने पर ही अपने घर से बाहर निकलना होगा. तभी हम इस बढ़ते संक्रमण पर काबू पा सकेंगे.

बता दें कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़ों को देखते हुए जिला प्रशासन ने जहां अवकाश के दिन उदयपुर में लॉकडाउन लागू कर दिया था. बावजूद इसके उदयपुर में रविवार को भी कोरोना के 49 केस सामने आए थे.

उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को भी यह क्रम जारी रहा और दोपहर तक जिले में कोरोना से ग्रसित 24 नए संक्रमित मरीज सामने आए. इसके बाद उदयपुर में इस बीमारी से संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 1,667 पर पहुंच गया.

बात करें सोमवार को आए संक्रमितों की तो इनमें से तीन कोरोना वॉरियर्स के अलावा 8 प्रवासी इनमें शामिल थे. ऐसे में चिकित्सा विभाग द्वारा इन सभी को कोविड उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही इन सभी नए संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. उनकी कोरोना की जांच भी शुरू कर दी गई है. ताकि यह बढ़ता संक्रमण समय रहते रोका जा सके.

पढ़ें- उदयपुर: पुलिस ने बाल मजदूरी से 6 बच्चों को कराया मुक्त

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा आम जनता की लापरवाही का नतीजा है. ऐसे में हमें अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए अपने घरों में रहना होगा. अति आवश्यकता होने पर ही अपने घर से बाहर निकलना होगा. तभी हम इस बढ़ते संक्रमण पर काबू पा सकेंगे.

बता दें कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़ों को देखते हुए जिला प्रशासन ने जहां अवकाश के दिन उदयपुर में लॉकडाउन लागू कर दिया था. बावजूद इसके उदयपुर में रविवार को भी कोरोना के 49 केस सामने आए थे.

Last Updated : Aug 10, 2020, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.