उदयपुर. जिले के गोगुंदा में शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ किलो अफीम के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर अफीम तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा.
उदयपुर जिले की गोगुंदा पुलिस और जिला स्पेशल पुलिस टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी गोपाल लाल शर्मा ने बताया कि गोगुंदा की टोल पर नाकाबंदी के दौरान टोल की ओर से तेज गति से आ रही अल्टो गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की गई, जिस पर तस्करों ने गाड़ी को वणी रोड की ओर मोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को रुकवाया और गाड़ी को गोगुंदा थाने लाया गया.
पढ़ें- बूंदीः शादी करवाने के नाम पर सरपंच ने ऐंठे 2 लाख 11 हजार रुपए, मामला दर्ज
शर्मा ने बताया कि गाड़ी की सघन तलाशी के दौरान गाड़ी से 1 किलो 500 ग्राम अफीम जब्त कर आरोपी महेंद्र सेगुआ निवासी घाणामगरा और सुमेर राम मेघवाल निवासी रावनीयाना को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि मारवाड़ और मेवाड़ को जोड़ने वाले गोगुंदा हाईवे पर इससे पूर्व भी कई इस तरह की घटनाओं का खुलासा हो चुका है. ऐसे में पुलिस की ओर से एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए डेढ़ किलो अफीम बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उनके गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है.