उदयपुर. जिल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनों दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. यही क्रम उदयपुर में शनिवार को भी जारी रहा और एक बार फिर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों के आंकड़े ने शतक लगाया है. उदयपुर में 103 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4098 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें- निजी अस्पतालों में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के लिए 30 प्रतिशत बैड होंगे रिजर्व
बता दें कि उदयपुर में शनिवार को 17 कोरोना वॉरियर्स पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए लोग और एक प्रवासी और 58 नए स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. साथ ही संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- उदयपुर-डूंगरपुर हाईवे पर उग्र प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने
बता दें कि सरकारी आंकड़े के अनुसार उदयपुर में शनिवार रात तक कोरोना वायरस से ग्रसित कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4098 हो गई है, जबकि इनमें से 46 मरीजों की मौत हो चुकी है और 3620 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में उदयपुर में 432 केस ही कोरोना वायरस के एक्टिव है.