श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र के गांव 27 ए के राजकीय विद्यालय में बालिकाओं से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गए. मामले में आरोपी शिक्षक अशोक यादव को निलंबित किया जा चुका है. लेकिन ग्रामीण अब उसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.
वहीं प्रधानाचार्य शारदा देवी को एपीओ कर दिया गया है. लेकिन ग्रामीण प्रधानाचार्य के निलंबन की भी मांग कर रहे हैं. टंकी पर चढ़े 11 ग्रामीणों को निचे उतारने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घंटो समझाईश की, मगर वे नहीं माने. इस दौरान अधिकारियों ने आश्वशन दिया की मामले की 7 दिनो में जांच कर प्राचार्य के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया जायेगा. तब रात आठ बजे के करीब पानी की टंकी पर चढ़े सभी 11लोग निचे उतरे.
पढ़ें: आर्मी कैंटीन से होने की बात कहकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार
दरअसल 27ए के राजकीय विद्यालय की बालिकाओं ने विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अशोक यादव पर बालिकाओं से छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. बालिकाओं का कहना था कि प्राचार्य को भी शिकायत की थी लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. मामला दर्ज होने के बाद ग्रामीणों ने विद्यालय के बाहर धरना दिया. जिसके बाद निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर स्कूल के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया.