सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले में सूरतगढ़ में बीएसएनएल कार्यालय के निकट कीमती भूमि पर बीएसएनएल ने सामान रख कब्जा कर रखा था, पालिका कर्मचारियों ने ईओ के निर्देश पर सूरतगढ़ नगर पालिका ने जेसीबी और टैक्ट्रर-ट्रॉली की सहायता से सभी सामानों को हटवाकर पार्क बनाने के लिए खाली करवाया.
पालिका अधिकारियों ने बताया कि खाली पड़ी भूमि को लेकर कोर्ट में चले केस में कोर्ट ने पालिका के पक्ष में फैसला सुनाया था. वहीं, दूसरी ओर बीएसएनएल ने दावा जताया था कि लंबे समय से बीएसएनएल ने स्टोर बनाकर अपना सामान वहां रखा हुआ था. अब पालिका ने उक्त भूमि पर अपना स्वामित्व जताते हुए वार्ड में सार्वजनिक पार्क बनाने की स्वीकृति दे दी है.
पढ़ें- श्रीगंगानगर में आश्वासन पर व्यापारियों ने खत्म की हड़ताल
वार्ड पार्षद भारतभूषण सारस्वत ने बताया कि वार्डवासियों के लिए वार्ड में सार्वजनिक पार्क के निर्माण के लिए पालिका ने भूमि चिंहित की है, लेकिन बीएसएनएल ने यहां कबाड़ डाल रखा था, जिससे वार्ड में गंदगी फैलती थी. वहीं, वार्ड के विकास के लिए पालिका की ओर से यहां पार्क का निर्माण करवाया जाएगा.
कोर्ट ने पालिका के पक्ष में सुनाया था फैसला, अब पार्क के लिए जारी की स्वीकृति
बता दें कि नगर पालिका और बीएसएनएल इस कीमती भूमि को लेकर पूर्व में भी अपना-अपना दावा जताते चुके हैं. वहीं, कोर्ट ने साल 2017 में भूमि के स्वामित्व को लेकर पालिका के पक्ष में फैसला सुनाया था. इसके बाद उक्त भूमि पर पालिका ने बीएसएनएल से भूमि को कब्जा मुक्त नहीं करवाया, लेकिन भूमि पर पार्क बनाने के लिए टेंडर जारी कर पार्क बनाने की स्वीकृति दे दी. इसके बाद बीएसएनएल ने भूमि को खाली करने से इंकार कर दिया था.
वहीं, कालू सेन ने बताया कि बीएसएनएल कार्यालय के पास नगर पालिका के भूखण्ड पर बीएसएनएल की ओर से किए गए अतिक्रमण हटाकर मुक्त करवाया गया,. अब इसी भूखण्ड पर नगर पालिका की ओर से पार्क निर्माण करवाया जाना है. वहीं, इस मौके पर ईओ मिल्खराज चुघ, एईएन सुमित माथुर, जेईएन सुशील सिहाग सहित नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे.