श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब पूरे जिले को सैनिटाइज करने का प्लान बनाया है. जिले को सैनिटाइज करने के लिए जिला प्रशासन ने कोटा से 10 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट मंगवाया है. जो शुक्रवार जिला प्रशासन को मिला है.
अब प्रशासन इसका वितरण करके शहर, कस्बे और गांव में इसका छिड़काव करवाने की प्रक्रिया शुरु करेगा. जिससे संक्रमण ना फेले. जिले में अभी तक कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी जिला प्रशासन सक्रिय होकर कोरोना को रोकने के लिए प्रयास में जुटा है.
पढ़ें- बीकानेरः लॉकडाउन ने तोड़ी लघु और कुटीर उद्योगों की कमर
कोटा से मंगवाए गए सोडियम हाइपोक्लोराइट का घोल बनाकर जिले की नगर परिषद, प्रत्येक नगर पालिका और पंचायतों द्वारा शहर गांव-कस्बों में इसका छिड़काव कर हर घर मोहल्ले को सैनिटाइज किया जाएगा.
जिला मुख्यालय पर पहुंचे सोडियम हाइपोक्लोराइट को जिले के समस्त एसडीएम, तहसीलदार को जारी किया जाएगा. इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र से लेकर कस्बों और तहसीलों में हाइपोक्लोराइट का घोल बनाकर छिड़काव किया जाएगा.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्टः कोरोना ने छीना मजदूरों के मुंह का 'निवाला'...चरम पर बेरोजगारी
वहीं शहर में जिला अस्पताल के अलावा एसपी ऑफिस, सरकारी दफ्तरों में भी इसका छिड़काव किया जाएगा. हालांकि इससे पूर्व नगर परिषद ने संक्रमण ना फेले इसके लिए शहर के मुख्य वार्डों में छिड़काव करवाकर शहर को सैनिटाइज किया था. जिले को अब सैनिटाइज करके पूरी तरह से संक्रमण को रोकने का और बेहतर प्रयास किया जा रहा है.