श्रीगंगानगर. पूर्व पार्षद और शराब कारोबारी प्रेम नायक के बेटे गौरव से लूट के मामले में रविवार को पुलिस ने आरोपियों के घर से करीब 14 लाख से अधिक की राशि शबरामद की है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई बाइक को भी बरामद किया है.जानकारी के मुताबिक इस लूट की वारदात को पुरानी आबादी वार्ड 11 गांधी बस्ती निवासी मोहित और दूसरा वार्ड 12 करनपुर रोड निवासी सोनू ने अंजाम दिया था.
पुलिस के चंगुल में कैसे फंसे आरोपी
असल में घटनास्थल के पास एक बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे को जब पुलिस ने खंगाला तो बाइक सवार दो युवकों का हुलिया मिला. जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों को इसकी जानकारी दी. इसी बीच पुलिस की ओर से बताए गए हुलिए के आधार पर एक मुखबिर ने इसकी सूचना पुलिस को दी.जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदात को कबूला. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों के घर से करीब 14 लाख से ज्यादा की राशि बरामद की.
पढ़ेंः बाड़मेरः RTI एक्टिविस्ट की संदिग्ध मौत का मामला, पचपदरा थाने का पूरा स्टाफ लाइन हाजिर
थानाधिकारी ने क्या कहा
इस मामले में थानाधिकारी रणजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपियों ने कुछ पैसे दोस्तों को दे दिए हैं जिनसे आरोपियों ने उधार ले रखा था. और कुछ राशि आरोपियों ने कपड़ों पर खर्च कर दी है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर रखा गया है और उनसे पूछताछ जारी है. उन्होंने बताया कि उन्हें शहर में हुई चोरी की अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी मिलने के अनुमान है.
थानाधिकारी ने आगे बताया कि दोनो आरोपी शराब ठेकों की रकम जमा होने के बारे में पूरी जानकारी रखते थे. आगे उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी पीड़ित गौरव के मित्र हैं. उन्होंने बताया कि गौरव जब भी रुपए जमा कराने जाता था तो उसके साथ एक व्यक्ति होता था, लेकिन वारदात के दिन वह अकेला ही रुपए जमा कराने जा रहा था जिसकी जानकारी दोनों आरोपियों को थी. ऐसे में आरोपियों ने पीछा कर वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर में दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत, 3 लोगों की मौत
क्या हुआ था गौरव के साथ
पूर्व पार्षद और शराब कारोबारी प्रेम नायक का बेटा गौरव मंगलवार को शराब ठेकों की राशि बैग में डालकर बैंक में जमा कराने जा रहा था. तभी अचानक ग्रीन पार्क के पास बाइक पर दो लोगों ने गौरव के आंख में मिर्ची डालकर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे. बैग में करीब 15 लाख से ज्यादा की रकम थी जिसे गौरव बैंक में जमा कराने जा रहा था.