ETV Bharat / city

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में श्रीगंगानगर जिला अस्पताल पहले नंबर पर

एक तरफ राज्य में सरकारी अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर इन दिनों बवाल मचा हुआ है. वहीं, श्रीगंगानगर जिला अस्पताल को प्रदेश के अस्पतालों की रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल हुआ है. प्रथम स्थान आने पर राज्य सरकार की ओर से जिला अस्पताल को 50 लाख रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा.

Sriganganagar District Hospital, श्रीगंगानगर न्यूज
प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में श्रीगंगानगर जिला अस्पताल पहले नंबर पर
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 8:50 PM IST

श्रीगंगानगर. राज्य में सरकारी अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर इन दिनों बवाल मचा हुआ है. वहीं श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में आने वाले रोगियों को मिलने वाली बेहतरीन सुविधाओं के लिए जिला अस्पताल प्रथम पायदान पर रहा है. कायाकल्प योजना के तहत तीन स्तर पर हुए सर्वे में श्रीगंगानगर का जिला अस्पताल सबसे अधिक अंक लेकर प्रथम स्थान पर है.

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में श्रीगंगानगर जिला अस्पताल पहले नंबर पर

जिला अस्पताल को राज्य में प्रथम स्थान आने पर राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा. जिला अस्पताल में बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए कप्तान के रूप में काम करने वाले अस्पताल पीएमओ केशव कामरा ने अस्पताल टीम के साथ जिले के सबसे बड़े अस्पताल में जो सुधार किया है, उसी मूल्यांकन पर कायाकल्प योजना की टीम ने श्रीगंगानगर जिला अस्पताल को बेहतर सेवाओं और सुविधाओं के लिए राज्य में सबसे ऊपर माना है.

जिला अस्पताल ने वर्ष 2019-20 में 600 में से 577 नंबर यानी 96.17 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर बांसवाड़ा तो तीसरे स्थान पर झुंझुनू जिला अस्पताल इस सूची में रहा है. राज्य में प्रथम स्थान रहने के बाद जिला अस्पताल के पीएमओ को जयपुर में सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें- जयपुरः सोनोग्राफी पर राष्ट्रीय स्तर सम्मेलन का होगा आयोजन, पद्मश्री डॉ के.के अग्रवाल करेंगे उद्घाटन

पुरस्कार के रूप में मिलने वाली 50लाख रुपए इनामी राशि से मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में और अच्छा काम किया जा सकेगा. पीएमओ डॉक्टर कामरा ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम की राज्य स्तरीय रैंकिंग हर वर्ष तैयार होती है. कार्यक्रम के तहत चार बार निरीक्षण होता है, जिसमें 2 बार अस्पताल टीम निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में खामियां मिलने पर सुधार करती है. इसके बाद अन्य जिले की टीम आती हैं.

जिला अस्पताल के निरीक्षण में आई चुरू जिले की टीम ने निरीक्षण कर 80 फ़ीसदी अंक दिए थे. जिसे हासिल करने के बाद ही राज्य स्तरीय टीम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. राजस्थान टीम में कायाकल्प कार्यक्रम के स्टेट नोडल ऑफिसर डॉक्टर एसएन शर्मा और आदित्य कुमार शामिल थे. जिन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. जयपुर से आई टीम ने 300 प्रश्नों का प्रारूप के साथ अस्पताल का निरीक्षण करते हुए 96.17 प्रतिशत नंबर दिए.

श्रीगंगानगर. राज्य में सरकारी अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर इन दिनों बवाल मचा हुआ है. वहीं श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में आने वाले रोगियों को मिलने वाली बेहतरीन सुविधाओं के लिए जिला अस्पताल प्रथम पायदान पर रहा है. कायाकल्प योजना के तहत तीन स्तर पर हुए सर्वे में श्रीगंगानगर का जिला अस्पताल सबसे अधिक अंक लेकर प्रथम स्थान पर है.

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में श्रीगंगानगर जिला अस्पताल पहले नंबर पर

जिला अस्पताल को राज्य में प्रथम स्थान आने पर राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा. जिला अस्पताल में बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए कप्तान के रूप में काम करने वाले अस्पताल पीएमओ केशव कामरा ने अस्पताल टीम के साथ जिले के सबसे बड़े अस्पताल में जो सुधार किया है, उसी मूल्यांकन पर कायाकल्प योजना की टीम ने श्रीगंगानगर जिला अस्पताल को बेहतर सेवाओं और सुविधाओं के लिए राज्य में सबसे ऊपर माना है.

जिला अस्पताल ने वर्ष 2019-20 में 600 में से 577 नंबर यानी 96.17 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर बांसवाड़ा तो तीसरे स्थान पर झुंझुनू जिला अस्पताल इस सूची में रहा है. राज्य में प्रथम स्थान रहने के बाद जिला अस्पताल के पीएमओ को जयपुर में सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें- जयपुरः सोनोग्राफी पर राष्ट्रीय स्तर सम्मेलन का होगा आयोजन, पद्मश्री डॉ के.के अग्रवाल करेंगे उद्घाटन

पुरस्कार के रूप में मिलने वाली 50लाख रुपए इनामी राशि से मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में और अच्छा काम किया जा सकेगा. पीएमओ डॉक्टर कामरा ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम की राज्य स्तरीय रैंकिंग हर वर्ष तैयार होती है. कार्यक्रम के तहत चार बार निरीक्षण होता है, जिसमें 2 बार अस्पताल टीम निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में खामियां मिलने पर सुधार करती है. इसके बाद अन्य जिले की टीम आती हैं.

जिला अस्पताल के निरीक्षण में आई चुरू जिले की टीम ने निरीक्षण कर 80 फ़ीसदी अंक दिए थे. जिसे हासिल करने के बाद ही राज्य स्तरीय टीम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. राजस्थान टीम में कायाकल्प कार्यक्रम के स्टेट नोडल ऑफिसर डॉक्टर एसएन शर्मा और आदित्य कुमार शामिल थे. जिन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. जयपुर से आई टीम ने 300 प्रश्नों का प्रारूप के साथ अस्पताल का निरीक्षण करते हुए 96.17 प्रतिशत नंबर दिए.

Intro:श्रीगंगानगर : राज्य में सरकारी अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर इन दिनों बवाल मचा हुआ है।वहीं श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में आने वाले रोगियो को मिलने वाली बेहतरीन सुविधाओं के लिए जिला अस्पताल प्रथम पायदान पर रहा है। कायाकल्प योजना के तहत तीन स्तर पर हुए सर्वे में श्रीगंगानगर का जिला अस्पताल सबसे अधिक अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है।जिला अस्पताल को राज्य में प्रथम स्थान आने पर राज्य सरकार से 50लाख रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा।जिला अस्पताल में बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए कप्तान के रूप में काम करने वाले अस्पताल पीएमओ केशव कामरा ने अस्पताल टीम के साथ जिले के सबसे बडे अस्पताल में जो सुधार किया है। उसी मूल्यांकन पर कायाकल्प योजना की टीम ने श्रीगंगानगर जिला अस्पताल को बेहतर सेवाओ व सुविधाओ के लिए राज्य में सबसे ऊपर माना है।जिला अस्पताल ने वर्ष 2019-20 में 600 में से 577 नंबर यानी 96.17 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं।दूसरे स्थान पर बांसवाड़ा तो तीसरे स्थान पर झुंझुनू जिला अस्पताल इस सूची में रहा है। राज्य में प्रथम स्थान रहने के बाद जिला अस्पताल के पीएमओ को जयपुर में सम्मानित किया जाएगा।




Body:पुरस्कार के रूप में मिलने वाली 50लाख रुपए इनामी राशि से मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में और अच्छा काम किया जा सकेगा। पीएमओ डॉक्टर कामरा ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम की राज्य स्तरीय रैंकिंग हर वर्ष तैयार होती है। कार्यक्रम के तहत चार बार निरीक्षण होता है जिसमें 2 बार अस्पताल टीम निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में खामियां मिलने पर सुधार करती है। इसके बाद अन्य जिले की टीम आती है।जिला अस्पताल के निरिक्षण मे आई चुरू जिले की टीम ने निरीक्षण कर 80 फ़ीसदी अंक दिए। जिसे हासिल करने के बाद ही राज्य स्तरीय टीम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची। राजस्थान टीम में कायाकल्प कार्यक्रम के स्टेट नोडल ऑफिसर डॉक्टर एसएन शर्मा व आदित्य कुमार शामिल थे। जिन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जयपुर से आई टीम ने 300 प्रश्नों का प्रारूप के साथ अस्पताल का निरीक्षण करते हुए 96.17 प्रतिशत नंबर दिए।

बाईट : रवींद्र शर्मा,अध्यक्ष,नर्सिंग एसोसिएशन।
बाईट : डॉक्टर केशव कामरा,पीएमओ।


Conclusion:राज्य में पहले पायदान पर जिला अस्पताल।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.