श्रीगंगानगर. भाजपा महिला मोर्चा में उपाध्यक्ष पद पर पहुंचने के बाद सारिका चौधरी अब निकाय चुनाव लड़ रही हैं. सारिका एक साधारण परिवार से निकलकर राजनीति में पहुंची हैं और वार्ड नम्बर 45 से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वो राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं.
ईटीवी से बातचीत के दौरान सारिका ने बताया कि पार्टी का आदेश उनके लिए सर्वमान्य है. यही वजह है कि पार्टी के तरफ से चुनाव लड़ने का आदेश आते ही वो बगैर किसी तैयारी के चुनावी मैदान में उतर आईं. हालांकि, सारिका ने टिकट के लिए आवेदन नहीं किया था. लेकिन पार्टी का आदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष के लिए निकाय चुनाव लड़ने का था, जिसके लिए उन्होंने मना नहीं किया.
सारिका ने कहा कि देश में जिस तेजी से भाजपा का जनाधार बढ़ा है, वह स्थानीय चुनाव में भी कायम है. इसी का फायदा भी उन्हें इस चुनाव में मिलेगा. सारिका की वार्ड में अच्छी पकड़ है क्योंकि वह लंबे समय से इसी वार्ड में रहकर लोगों के सुख-दुख में काम आती रही हैं.
पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: श्रीगंगानगर में वार्ड 34 का हाल, आप भी जान लीजिए
चौधरी से जब सभापति पद के लिए भाजपा में सबसे मजबूत दावेदार होने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता बराबर हैं. भाजपा में सभी को बराबर माना जाता है. पार्टी जो उचित समझेगी वही मेरे लिए सर्वमान्य होगा.