ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में वैक्सीनेशन के लिये घंटों से लाइन में खड़े लोगों का फूटा गुस्सा - rajasthan news

श्रीगंगानगर वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. एचएस बराड़ के अपने ही ऑफिस के बाहर सेंटर पर गुरुवार को भी लोग अव्यवस्था से परेशान होते रहे. यहां वैक्सीनेशन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों ने में तब गुस्सा फूट गया जब गर्मी में घंटो खड़े होकर इंतजार करने के बाद भी नम्बर नहीं आ रहा था.

sriganganagar news,  rajasthan news
श्रीगंगानगर में वैक्सीनेशन के लिये घंटों से लाइन में खड़े लोगों का फूटा गुस्सा
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 12:53 AM IST

श्रीगंगानगर. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिले में वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है. स्वास्थ्य विभाग को बुधवार को 20000 डोज और मिलने के बाद एक बार फिर टीकाकरण में तेजी आई है. जिसके चलते गुरुवार को जिले में 148 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है. वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. एचएस बराड़ ने अपने ही ऑफिस के बाहर सेंटर पर गुरुवार को भी लोग अव्यवस्था से परेशान होते रहे. यहां वैक्सीनेशन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों ने में तब गुस्सा फूट गया जब गर्मी में घंटो खड़े होकर इंतजार करने के बाद भी नम्बर नहीं आ रहा था.

पढ़ें: CM अशोक गहलोत ने गृहमंत्री अमित शाह से की टेलीफोन पर बात, राजस्थान में बिगड़ते हालातों की दी जानकारी

वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों ने आरोप लगाया की वैक्सीनेशन के लिए नियुक्त स्टाफ को मोबाइल से ही फुर्सत नहीं है. बार-बार कहने के बावजूद वैक्सीनेशन नहीं किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर ब्लॉक में 14, सूरतगढ़ ब्लॉक के 13, सादुल शहर में 15, पदमपुर में 10, रायसिंहनगर में 48, श्रीकरणपुर ब्लॉक के 16, अनूपगढ़ के 11, घडसाना के 20 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है.

वैक्सीनेशन के लिये घंटों से लाइन में खड़े लोगों का फूटा गुस्सा

वहीं 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को टीकाकरण प्रस्तावित है. इसके लिए शुक्रवार दोपहर बाद से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है. कोविड ऐप व आरोग्य सेतु पर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले अनेक लोगों ने बताया कि अभी ऐप पर अपॉइंटमेंट शेड्यूल का ऑप्शन नहीं आ रहा. जबकि गाइडलाइन के अनुसार टीकाकरण अपॉइंटमेंट के बाद ही हो सकेगा.

श्रीगंगानगर. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिले में वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है. स्वास्थ्य विभाग को बुधवार को 20000 डोज और मिलने के बाद एक बार फिर टीकाकरण में तेजी आई है. जिसके चलते गुरुवार को जिले में 148 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है. वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. एचएस बराड़ ने अपने ही ऑफिस के बाहर सेंटर पर गुरुवार को भी लोग अव्यवस्था से परेशान होते रहे. यहां वैक्सीनेशन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों ने में तब गुस्सा फूट गया जब गर्मी में घंटो खड़े होकर इंतजार करने के बाद भी नम्बर नहीं आ रहा था.

पढ़ें: CM अशोक गहलोत ने गृहमंत्री अमित शाह से की टेलीफोन पर बात, राजस्थान में बिगड़ते हालातों की दी जानकारी

वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों ने आरोप लगाया की वैक्सीनेशन के लिए नियुक्त स्टाफ को मोबाइल से ही फुर्सत नहीं है. बार-बार कहने के बावजूद वैक्सीनेशन नहीं किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर ब्लॉक में 14, सूरतगढ़ ब्लॉक के 13, सादुल शहर में 15, पदमपुर में 10, रायसिंहनगर में 48, श्रीकरणपुर ब्लॉक के 16, अनूपगढ़ के 11, घडसाना के 20 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है.

वैक्सीनेशन के लिये घंटों से लाइन में खड़े लोगों का फूटा गुस्सा

वहीं 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को टीकाकरण प्रस्तावित है. इसके लिए शुक्रवार दोपहर बाद से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है. कोविड ऐप व आरोग्य सेतु पर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले अनेक लोगों ने बताया कि अभी ऐप पर अपॉइंटमेंट शेड्यूल का ऑप्शन नहीं आ रहा. जबकि गाइडलाइन के अनुसार टीकाकरण अपॉइंटमेंट के बाद ही हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.