श्रीगंगानगर. विश्वविद्यालय परीक्षाओं को स्थगित कर प्रमोट करने के फैसले के बाद अब नर्सिंग विद्यार्थी भी बगैर परीक्षा करवाए प्रमोट करने की मांग की है. नर्सिंग विद्यार्थियों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बगैर परीक्षा लिए अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग की हैं.
उन्होंने कहा है कि कोविड-19 महामारी के दौरान नर्सिंग विद्यार्थी लगातार दिन-रात ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से प्रभावित हो गई है. नर्सिंग विद्यार्थियों को कोविड ड्यूटी के दौरान अध्यन करने का समय नहीं मिल पाय हैं. ऐसे में अब नर्सिंग की परीक्षाए करवाई जाती है, तो परीक्षा परिणाम खराब रहेगा.
ज्ञापन में कोरोना महामारी के बीच आरएनसी और आरयूएचएस नर्सिंग विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है. वैश्विक महामारी कोरोना के बीच राजस्थान के नर्सिंग विद्यार्थियों ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य किया है. राजस्थान सरकार ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को बगैर परीक्षा करवाए अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया हैं.
यह भी पढ़ें- महाराणा प्रताप के तथ्यों से छेड़छाड़ मामले में CM गहलोत की सफाई, कहा- वे सभी के प्रेरणास्त्रोत
वहीं सरकार ने नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए अभी तक किसी भी प्रकार की कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है. ऐसे में राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरएनसी और आरयूएचएस विद्यार्थियों को इस वर्ष की परीक्षाएं रद्द कर आगामी कक्षा में प्रमोट किए जाने की मांग की हैं. नर्सिंग विद्यार्थी अब परीक्षा में बैठने के लिए समय का अभाव बता रहे हैं.