ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में एमपीएल-8 किक्रेट प्रतियोगिता का समापन - श्रीगंगानगर में एमपीएल-8 प्रतियोगिता

श्रीगंगानगर में 7 दिनों से चल रही एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार 7 मार्च को समापन हो गया. फाइनल मैच डीजे फाइटर्स व स्पेन्गल टीमों के बीच खेला गया. डीजे फाइटर्स ने 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया.

mpl-8 in sriganganagar,  sriganganagar news
श्रीगंगानगर में एमपीएल-8 किक्रेट प्रतियोगिता का समापन
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 11:37 PM IST

श्रीगंगानगर. युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए युवा व्यापारियों में आपसी भाईचारा नशे से दुरी बनाये रखने के लिए सात दिनों तक चली एमपीएल-8 प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मुकाबले के साथ ही समापन हो गया. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 5 टीमों ने 14 मैच खेले. एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में डीजे फाइटर्स व स्पेन्गल टीम के बीच रोमांचक मैच हुआ.

पढ़ें: बजरी माफियाओं ने एक परिवार पर किया हमला, 6 लोग घायल

फाइनल मैच में डीजे फाइटर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. बैटिंग को उतरी स्पेनग्ल टीम ने 20 ओवर में 161 रन बनाए. स्पेनग्ल टीम की तरफ से गोपाल गोयान 91 रन व नवल 39 रनों के योगदान से टीम का स्कोर 20 ओवर में 161 रन हुआ. वहीं डीजे फाइटर्स की तरफ से रोहित सेतिया तीन विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी डीजे फाइटर्स 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया. विजेता टीम की ओर से रोहित सेतिया ने 60 और रोहित पथरिया 39 रन का योगदान किया.

रोहित सेतिया के शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मवीर डूडेजा ने सफल आयोजन के लिए एमपीएल चेयरमैन व सभी दर्शकों का आभार व्यक्त कर विजेता टीम को बधाई दी. इस अवसर पर डीजे फाइटर्स के दीपक सपेन्गल से विनीत अग्रवाल,रिद्धि सिद्धि से मुकेश शाह, मनचंदा वॉरियर्स के लोकेश मनचंदा भी मौजूद रहे.

श्रीगंगानगर. युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए युवा व्यापारियों में आपसी भाईचारा नशे से दुरी बनाये रखने के लिए सात दिनों तक चली एमपीएल-8 प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मुकाबले के साथ ही समापन हो गया. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 5 टीमों ने 14 मैच खेले. एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में डीजे फाइटर्स व स्पेन्गल टीम के बीच रोमांचक मैच हुआ.

पढ़ें: बजरी माफियाओं ने एक परिवार पर किया हमला, 6 लोग घायल

फाइनल मैच में डीजे फाइटर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. बैटिंग को उतरी स्पेनग्ल टीम ने 20 ओवर में 161 रन बनाए. स्पेनग्ल टीम की तरफ से गोपाल गोयान 91 रन व नवल 39 रनों के योगदान से टीम का स्कोर 20 ओवर में 161 रन हुआ. वहीं डीजे फाइटर्स की तरफ से रोहित सेतिया तीन विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी डीजे फाइटर्स 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया. विजेता टीम की ओर से रोहित सेतिया ने 60 और रोहित पथरिया 39 रन का योगदान किया.

रोहित सेतिया के शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मवीर डूडेजा ने सफल आयोजन के लिए एमपीएल चेयरमैन व सभी दर्शकों का आभार व्यक्त कर विजेता टीम को बधाई दी. इस अवसर पर डीजे फाइटर्स के दीपक सपेन्गल से विनीत अग्रवाल,रिद्धि सिद्धि से मुकेश शाह, मनचंदा वॉरियर्स के लोकेश मनचंदा भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.