श्रीगंगानगर. राज्य सरकार की ओर से 21 जून से 7 जुलाई तक कोरोना जागरूकता अभियान चलाकर कोरोना से बचाव को लेकर जनता को सजग रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस अभियान के तहत सभी जिलों में प्रतिदिन कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित कर जनता को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की तरफ से मास्क एवं जागरूकता संबंधी पर्चों का वितरण किया गया.
जिले के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की सहायक निदेशक रितु सोढ़ी और सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार पुरोहित ने कोडा चौक पर मास्क और पर्चों का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने आम जनता को सजग रहकर कोरोना को हराने के लिए प्रेरित किया. साथ ही इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए होम्योपैथी बूस्टर वितरित किए गए. उन्होंने लोगों को बताया कि इम्यूनिटी बूस्टर को प्रतिदिन लेना है, जिससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है. इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है.
पढ़ें- नागौर: कोरोना से बचाव के लिए अब 7 जुलाई तक चलेगा जागरूकता अभियान
साथ ही कोडा चौक पर ऑटो, रिक्शा वाले और राहगीरों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क, बूस्टर और पर्चे प्राप्त किए. वहीं, अधिकारियों ने लोगों को कोरोना से बचाव और सजग रहने की शपथ भी दिलाई. इसके अलावा सूचना जनसंपर्क कार्यालय में भी शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार सूचना जनसंपर्क कार्यालय में कोरोना विशेष जागरूकता अभियान के तहत उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय श्रीगंगानगर और नगरपालिका गजसिंहपुर में भी जागरूकता की शपथ ली गई.
सीएम गहलोत ने शुरू किया था जागरूकता अभियान...
बता दें कि कोरोना से बचाव को लेकर लोग सतर्क रहें, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके जरिए अनेक प्रकार से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्हें कोरोना से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं, साथ ही बचाव संबंधी सामग्री भी वितरित की जा रही है. इस अभियान की शुरुआत सीएम गहलोत ने 21 जून को की थी और ये अब 7 जुलाई तक चलेगा.