श्रीगंगानगर. 2016 में सिविल सर्विसेज में प्रथम स्थान पर रही और वर्तमान में श्रीगंगानगर जिला परिषद सीईओ टीना डाबी ने कोतवाली थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. टीना डाबी ने अज्ञात लोगों की ओर से 10 फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर संचालित करने की शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद आईटी एक्ट 66 सी व डी और IPS की धारा 419 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
IAS टीना डाबी ने परिवाद में उल्लेख किया है कि अज्ञात आरोपियों ने उसके नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना रखे हैं. जिसे अलग-अलग लोग संचालित कर रहे हैं. इनमें कुछ आईडी परिवादिया के नाम से मिलती जुलती है लेकिन वह फाइल फोटो और कंटेंट परिवादिया के नाम से पोस्ट किए जा रहे हैं. इस परिवाद पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फर्जी अकाउंट बनानेवालों के आईपी एड्रेस का पता लगाकर संबंधित आरोपियों तक भेजा जाएगा.
क्या है मामला
वर्तमान में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीना डाबी ने कोतवाली में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है. यह मुकदमा उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का दर्ज करवाया गया है. IAS टीना को अपने नाम से सोशल मीडिया पर बने पेजों के कारण यह कदम उठाना पड़ा है. इससे सवाल यह खड़ा हुआ है कि जब आईएएस अफसर टीना डाबी को सोशल मीडिया के दुरुपयोग का शिकार होना पड़ रहा है तो आम आदमी को न जाने क्या कुछ झेलना पड़ रहा होगा. IAS टीना डाबी 2016 की सिविल सेवा की टॉपर रही हैं.
यह भी पढ़ें. बंगले और चैंबर को लेकर ब्यूरोक्रेट्स में ये कैसा मोह, एक बार फिर दो IAS आमने-सामने
टॉपर टीना डाबी सेलिब्रिटी की श्रेणी में हैं और उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. गूगल पर उनका नाम सर्च करते ही बड़ी संख्या में फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल, वीडियो, फोटोग्राफ्स आदि रिजल्ट के रूप में सामने आ जाते हैं. इस कदर लोकप्रियता शख्सियत का कौन सा पेज या आईडी वास्तविक है और कौन सा फेक इसका अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है. हालांकि, उनके नाम से जितने भी पेज बने हैं, उनमें से ज्यादातर में उनके कार्यों व्यवहार और कौशल की प्रशंसा ही की गई है लेकिन कुछ फेक पेज पर बकौल उनके नाम से IAS बनने के टिप्स डाबी की ओर से दिए जा रहे हैं.