श्रीगंगानगर. 28 सितंबर को पहले चरण के पंचायत चुनाव संपन्न हो गए. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की थी. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर सहित तमाम प्रकार की सावधानियों को लागू करने के लिए एडवाइजरी भले ही जारी की हो लेकिन पंचायत चुनाव का परिणाम आया तो एडवाइजरी की धज्जियां उड़ती नजर आई.
चुनाव आयोग के सख्त निर्देश के बाद भी जैसे ही चुनाव के नतीजे आ रहे हैं, जितने वाले पंच, सरपंच के समर्थक हुड़दंगबाजी कर रहे हैं. अनूपगढ़ पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव के बाद सोमवार रात को जब परिणाम घोषित हुए तो जीतने वाले पक्ष ने जमकर खुशी का इजहार किया, लेकिन खुशी के इस मौके पर समर्थक सरकार की गाइडलाइन को भूल गए.
अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बांडा कॉलोनी के सरपंच उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राठौड़ ने जब 429 मतों से जीत दर्ज की तो उसके समर्थकों ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी गाइडलाइन का पालन होता हुआ नहीं दिख रहा है. सरकार और चुनाव आयोग को आगामी चरणों के चुनावों के लिए गाइडलाइन की पालना को लेकर नए सिरे से सोचने की जरूरत है.