श्रीगंगानगर. रायसिंहनगर के मुकलावा थाना क्षेत्र में एमके नहर से दो दर्जन गोवंश के शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नहर में गोवंश के शव तैरते देखकर ग्रामीणों ने थाने की सूचना दी थी. वहीं एक साथ इतनी संख्या में पशुओं के नहर में गिरने की घटना के बाद मामला संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू की है. ग्रामीणों ने सबकी गोवंश की हत्या किए जाने की आशंका जताई है.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर: फिल्म पानीपत पर जाट समाज का विरोध प्रदर्शन, थियेटरों को बंद कराकर फिल्म के पोस्टर फाड़े
वहीं पुलिस ने बताया कि पशु अपने आप भी नहर में गिर सकते हैं. ऐसे में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होगा कि पशुओं को कुछ खिला कर तो नहीं मारा गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में किसी का गोवंश गायब होने के बारे में भी जानकारी मांगी जा रही है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह गोवंश शव लगभग 7 -8 दिन पुराने हैं.