ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः पूर्व पार्षद पर हमले का मामला गरमाया, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग - rajasthan news

श्रीगंगानगर में पूर्व पार्षद पवन गौड़ पर नगरपरिषद ठेकेदार की ओर से हमला करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी.

shriganganagar news, rajasthan news, पूर्व पार्षद पर हमले का मामला , हमले का मामला गरमाया, पूर्व पार्षद पवन गौड़, गिरफ्तारी की मांग
पूर्व पार्षद पर हमले का मामला
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 8:07 PM IST

श्रीगंगानगर. पूर्व पार्षद पवन गौड़ पर नगरपरिषद ठेकेदार की ओर से हमला करने के मामले में प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है. साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी.

पूर्व पार्षद पर हमले का मामला गरमाया

बता दें कि सोमवार को दर्ज हुए मुकदमे की जांच कोतवाली एएसआई लाल बहादुर ने शुरू कर दी है. आरोपी ठेकेदार राजू गेरा के भाई निशांत गेरा ने सोमवार को घटनाक्रम के दौरान पेट्रोल गटक लिया. उसके बाद वह निजी अस्पताल में भर्ती है. उधर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने पर पूर्व पार्षद पवन गौड़ को व्यापारियों और सभी राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है.

पढ़ेंः विधानसभा चुनाव दिल्ली में और राहुल गांधी की रैली जयपुर में, इतना चातुर्य कहां से लाए : पूनिया

सोमवार को पंचायती धर्मशाला में सर्वदलीय बैठक के बाद मंगलवार को व्यापारी नेता और पार्षद पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा से मिलकर मामले में ठोस कार्रवाई करने की मांग की है. इन लोगों ने कहा कि हमला करने के आरोपी ठेकेदार भाइयों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

वहीं पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों और नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मामले में थोड़ा समय देने की बात कहते हुए जल्दी सकारात्मक परिणाम देने का आश्वासन दिया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी.

संयुक्त व्यापार मंडल के नेताओं सहित भाजपा नेता, ट्रेडर्स एसोसिएशन के नेताओ का शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर बताया कि पवन गौड़ लगातार नगर परिषद के ठेकेदार गेरा और कंपनी द्वारा किए जा रहे घटिया निर्माण कार्यो की पोल खोल रहे थे.

पढ़ेंः कांग्रेस की युवा आक्रोश रैली में 'मोदी है तो मंदी है' के नारे

जिससे बौखलाए ठेकेदारों ने सोमवार को ऑन रोड पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया. यह घटना निंदनीय है. ऐसे में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को मुंह बंद करने की साजिश है. उन्हें जल्दी गिरफ्तार नहीं किया तो इमानदार आदमी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं कर पाएगा.

श्रीगंगानगर. पूर्व पार्षद पवन गौड़ पर नगरपरिषद ठेकेदार की ओर से हमला करने के मामले में प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है. साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी.

पूर्व पार्षद पर हमले का मामला गरमाया

बता दें कि सोमवार को दर्ज हुए मुकदमे की जांच कोतवाली एएसआई लाल बहादुर ने शुरू कर दी है. आरोपी ठेकेदार राजू गेरा के भाई निशांत गेरा ने सोमवार को घटनाक्रम के दौरान पेट्रोल गटक लिया. उसके बाद वह निजी अस्पताल में भर्ती है. उधर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने पर पूर्व पार्षद पवन गौड़ को व्यापारियों और सभी राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है.

पढ़ेंः विधानसभा चुनाव दिल्ली में और राहुल गांधी की रैली जयपुर में, इतना चातुर्य कहां से लाए : पूनिया

सोमवार को पंचायती धर्मशाला में सर्वदलीय बैठक के बाद मंगलवार को व्यापारी नेता और पार्षद पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा से मिलकर मामले में ठोस कार्रवाई करने की मांग की है. इन लोगों ने कहा कि हमला करने के आरोपी ठेकेदार भाइयों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

वहीं पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों और नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मामले में थोड़ा समय देने की बात कहते हुए जल्दी सकारात्मक परिणाम देने का आश्वासन दिया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी.

संयुक्त व्यापार मंडल के नेताओं सहित भाजपा नेता, ट्रेडर्स एसोसिएशन के नेताओ का शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर बताया कि पवन गौड़ लगातार नगर परिषद के ठेकेदार गेरा और कंपनी द्वारा किए जा रहे घटिया निर्माण कार्यो की पोल खोल रहे थे.

पढ़ेंः कांग्रेस की युवा आक्रोश रैली में 'मोदी है तो मंदी है' के नारे

जिससे बौखलाए ठेकेदारों ने सोमवार को ऑन रोड पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया. यह घटना निंदनीय है. ऐसे में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को मुंह बंद करने की साजिश है. उन्हें जल्दी गिरफ्तार नहीं किया तो इमानदार आदमी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं कर पाएगा.

Intro:श्रीगंगानगर : पूर्व पार्षद पवन गौड पर नगरपरिषद ठेकेदार द्वारा हमला करने के मामले में गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।
सोमवार को दर्ज हुए मुकदमे की जांच कोतवाली एएसआई लाल बहादुर ने शुरू कर दी है। आरोपी ठेकेदार राजू गेरा के भाई निशांत गेरा ने सोमवार को घटनाक्रम के दौरान पेट्रोल घटक लिया उसके बाद वह निजी अस्पताल में भर्ती है। उधर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने पर पूर्व पार्षद पवन गौड को व्यापारियों व सभी राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है। सोमवार शाम को पंचायती धर्मशाला में सर्वदलीय बैठक के बाद मंगलवार को व्यापारी नेता व पार्षद पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा से मिलकर मामले में ठोस कार्रवाई करने की मांग की। इन लोगों ने कहा कि हमला करने के आरोपी ठेकेदार भाइयों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। Body:वहीं पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों व नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मामले में थोड़ा समय देने की बात कहते हुए जल्दी सकारात्मक परिणाम देने का आश्वासन दिया है। पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है।संयुक्त व्यापार मंडल के नेताओं सहित भाजपा नेता, ट्रेडर्स एसोसिएशन के नेताओ का शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर बताया कि पवन गौड लगातार नगर परिषद के ठेकेदार गेरा एंड कंपनी द्वारा किए जा रहे घटिया निर्माण कार्यो की पोल खोल रहे थे। जिससे बौखलाए ठेकेदारों ने सोमवार को ऑन रोड पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। यह घटना निंदनीय है। ऐसे में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को मुंह बंद करने की साजिश है। उन्हें जल्दी गिरफ्तार नहीं किया तो इमानदार आदमी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं कर पाएगा। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

बाईट: हेमंत शर्मा (एस पी)
बाईट:पवन गौड (पूर्व पार्षद)Conclusion:नगर परिषद ठेकेदारो ने पूर्व पार्षद पर किया हमला।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.