श्रीगंगानगर. पूर्व पार्षद पवन गौड़ पर नगरपरिषद ठेकेदार की ओर से हमला करने के मामले में प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है. साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी.
बता दें कि सोमवार को दर्ज हुए मुकदमे की जांच कोतवाली एएसआई लाल बहादुर ने शुरू कर दी है. आरोपी ठेकेदार राजू गेरा के भाई निशांत गेरा ने सोमवार को घटनाक्रम के दौरान पेट्रोल गटक लिया. उसके बाद वह निजी अस्पताल में भर्ती है. उधर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने पर पूर्व पार्षद पवन गौड़ को व्यापारियों और सभी राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है.
पढ़ेंः विधानसभा चुनाव दिल्ली में और राहुल गांधी की रैली जयपुर में, इतना चातुर्य कहां से लाए : पूनिया
सोमवार को पंचायती धर्मशाला में सर्वदलीय बैठक के बाद मंगलवार को व्यापारी नेता और पार्षद पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा से मिलकर मामले में ठोस कार्रवाई करने की मांग की है. इन लोगों ने कहा कि हमला करने के आरोपी ठेकेदार भाइयों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
वहीं पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों और नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मामले में थोड़ा समय देने की बात कहते हुए जल्दी सकारात्मक परिणाम देने का आश्वासन दिया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी.
संयुक्त व्यापार मंडल के नेताओं सहित भाजपा नेता, ट्रेडर्स एसोसिएशन के नेताओ का शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर बताया कि पवन गौड़ लगातार नगर परिषद के ठेकेदार गेरा और कंपनी द्वारा किए जा रहे घटिया निर्माण कार्यो की पोल खोल रहे थे.
पढ़ेंः कांग्रेस की युवा आक्रोश रैली में 'मोदी है तो मंदी है' के नारे
जिससे बौखलाए ठेकेदारों ने सोमवार को ऑन रोड पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया. यह घटना निंदनीय है. ऐसे में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को मुंह बंद करने की साजिश है. उन्हें जल्दी गिरफ्तार नहीं किया तो इमानदार आदमी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं कर पाएगा.