ETV Bharat / city

आपसी कहासुनी में BSF हवलदार ने SI को मारी गोली, उसके बाद की आत्महत्या

श्रीगंगानगर जिले की भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक BSF हवलदार और SI की रविवार को आपस में कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि हवलदार ने अधिकारी को रायफल से गोली मार दी. इसके बाद हवलदार ने खुद को भी गोली मारी ली. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

BSF हवलदार ने SI चलाई गोली, BSF costable shoot officer in sriganganagar
BSF हवलदार ने SI चलाई गोली
author img

By

Published : May 3, 2020, 12:24 PM IST

Updated : May 4, 2020, 8:45 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले की भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से बुरी खबर है. जहां ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के एक हवलदार ने अपने ही अधिकारी को रायफल से गोली मार दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच आपसी कहासुनी हुई थी. ये घटना रविवार सुबह 6:30 बजे की है, जब रेणुका पोस्ट पर तैनात बीएसएफ की 125वीं बटालियन के हवलदार शिवचंद्र राम ड्यूटी कर रहे थे. तभी मौके पर एसआई रनवेंद्र पाल सिंह ड्यूटी पर पहुचंकर हवलदार शिवचंद्र को गेट खोलने के लिए कहा.

BSF हवलदार ने SI चलाई गोली

इसी दौरान गेट खोलने में थोड़ी देरी हो गई, जिस पर एसआई और हवलदार में कहासुनी हो गई. ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के इन दोनों जवानों के बीच आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि हवलदार शिवचंद्र ने गुस्से में आकर एसआई को रायफल से गोली मार दी. एसआई को गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हवलदार ने एसआई को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली. जिससे उसकी भी मौत हो गई.

पढ़ें- राज्य सरकार प्रवासियों को हवाई जहाज से लाने की डिमांड भी कर सकती है: सांसद राहुल कस्वां

घटना की सूचना बीएसएफ अधिकारियों को मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे बीएसएफ अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी. मृतक एसआई रनवेंद्र पाल सिंह उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला था, तो वहीं हवलदार शिवचंद्रराम हजारीबाग झारखंड का रहने वाला था. फिलहाल, बीएसएफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

श्रीगंगानगर. जिले की भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से बुरी खबर है. जहां ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के एक हवलदार ने अपने ही अधिकारी को रायफल से गोली मार दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच आपसी कहासुनी हुई थी. ये घटना रविवार सुबह 6:30 बजे की है, जब रेणुका पोस्ट पर तैनात बीएसएफ की 125वीं बटालियन के हवलदार शिवचंद्र राम ड्यूटी कर रहे थे. तभी मौके पर एसआई रनवेंद्र पाल सिंह ड्यूटी पर पहुचंकर हवलदार शिवचंद्र को गेट खोलने के लिए कहा.

BSF हवलदार ने SI चलाई गोली

इसी दौरान गेट खोलने में थोड़ी देरी हो गई, जिस पर एसआई और हवलदार में कहासुनी हो गई. ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के इन दोनों जवानों के बीच आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि हवलदार शिवचंद्र ने गुस्से में आकर एसआई को रायफल से गोली मार दी. एसआई को गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हवलदार ने एसआई को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली. जिससे उसकी भी मौत हो गई.

पढ़ें- राज्य सरकार प्रवासियों को हवाई जहाज से लाने की डिमांड भी कर सकती है: सांसद राहुल कस्वां

घटना की सूचना बीएसएफ अधिकारियों को मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे बीएसएफ अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी. मृतक एसआई रनवेंद्र पाल सिंह उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला था, तो वहीं हवलदार शिवचंद्रराम हजारीबाग झारखंड का रहने वाला था. फिलहाल, बीएसएफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

Last Updated : May 4, 2020, 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.