ETV Bharat / city

सीकर : शादी के बाद दो दुल्हनें हुई 13 लाख के गहने लेकर फरार

सीकर के रिंगस में शादी कर दुल्हन के गहने लेकर भागने का मामला सामने आया है. संतोषपुरा निवासी दो युवकों की शादी 13 लाख रुपए देकर वर्ष 2018 में करवाई गई थी. लेकिन, कुछ महीने बाद ही दोनों दुल्हनें गहनें लेकर फरार हो गई.

शादी करके ठगी का मामला
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 10:40 AM IST

रींगस (सीकर). संतोषपुरा निवासी दो युवकों ने इस्तगासे के जरिए शादी के नाम पर 13 लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज करवाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोषपुरा निवासी जगदीश और श्यामलाल पुत्र गोविंद राम जाट ने मामला दर्ज करवाया कि उनके पिता का देहांत वर्ष 2012 में हो गया था. उनके पड़ोस में रहने वाले उनके चाचा बंशीधर पुत्र कानाराम जाट का उनके घर आना जाना था. इसी का फायदा उठाकर बंशीधर, उसकी पत्नी मूली देवी, डूकिया खाटूश्यामजी निवासी गोठी देवी पत्नी गणपतराम, वार्ड 21 रींगस निवासी मदनलाल और उसकी पत्नी पार्वती देवी ने उन दोनों भाइयों को शादी करवाने का झांसा दिया. साथ ही कहा कि मदन लाल की साली अंजू देवी के दो लड़की है. जो रींगस के वार्ड 21 में रहती है. लड़कियों के पिता का देहांत हो चुका है. इसलिए शादी का खर्चा लड़कों को ही उठाना पड़ेगा.

शादी के बाद गहने समेट भागी दुल्हन, 13 लाख की ठगी का मामला दर्ज

पीड़ित युवकों के चाचा बंशीधर ने युवकों से 15 लाख रुपए की मांग रखी थी.बाद में 13 लाख रुपए देने की बात पर सहमति बन गई.पीड़ित जगदीश और श्यामलाल ने 16 जुलाई 2018 को 9 लाख और 19 जुलाई को 4 लाख रुपये शादी के लिए आरोपियों को दिए. सभी आरोपी एक राय होकर 23 जुलाई 2018 को रींगस कस्बे के खाटू मोड़ स्थित सुहाग पैराडाइज में दोनों युवकों की शादी पूजा और रोशनी नाम की दो लड़कियों से करवा दी. शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों लड़कियां ससुराल में एक-दो दिन रुकती और कुछ भी बहाना बना कर बिना बताए घर से चली जाती.

पूजा नाम की लड़की 28 मार्च 2019 को बिना बताए घर से लापता हो गई और रोशनी नाम की लड़की 2 मई 2019 से फरार है. दोनों दुल्हनें अपने गहनों के साथ-साथ अपनी सास के गहनें भी लेकर फरार हो गई. दोनों लड़कों ने बिचोलिए बंशीधर और मदनलाल को मामले से अवगत करवाया तो दोनों ने कहा कि हमारा काम केवल शादी करवाना था. पीड़ित युवकों ने जब अपने स्तर पर दुल्हनों की खोज की तो पता चला दुल्हन पूजा, रोशनी और उनकी मां अंजू देवी कभी भी रींगस के वार्ड 21 में नहीं रही. थाने के एएसआई जगदीश प्रसाद गुर्जर ने बताया की कोर्ट इस्तगासे के जरिए श्याम लाल एवं जगदीश जाट से शादी के नाम पर 13 लाख रुपए ठगने व दोनों दुल्हनों द्वारा गहनें लेकर फरार होने का मामला दर्ज हुआ है. जिसकी जांच कर रहे हैं.

रींगस (सीकर). संतोषपुरा निवासी दो युवकों ने इस्तगासे के जरिए शादी के नाम पर 13 लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज करवाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोषपुरा निवासी जगदीश और श्यामलाल पुत्र गोविंद राम जाट ने मामला दर्ज करवाया कि उनके पिता का देहांत वर्ष 2012 में हो गया था. उनके पड़ोस में रहने वाले उनके चाचा बंशीधर पुत्र कानाराम जाट का उनके घर आना जाना था. इसी का फायदा उठाकर बंशीधर, उसकी पत्नी मूली देवी, डूकिया खाटूश्यामजी निवासी गोठी देवी पत्नी गणपतराम, वार्ड 21 रींगस निवासी मदनलाल और उसकी पत्नी पार्वती देवी ने उन दोनों भाइयों को शादी करवाने का झांसा दिया. साथ ही कहा कि मदन लाल की साली अंजू देवी के दो लड़की है. जो रींगस के वार्ड 21 में रहती है. लड़कियों के पिता का देहांत हो चुका है. इसलिए शादी का खर्चा लड़कों को ही उठाना पड़ेगा.

शादी के बाद गहने समेट भागी दुल्हन, 13 लाख की ठगी का मामला दर्ज

पीड़ित युवकों के चाचा बंशीधर ने युवकों से 15 लाख रुपए की मांग रखी थी.बाद में 13 लाख रुपए देने की बात पर सहमति बन गई.पीड़ित जगदीश और श्यामलाल ने 16 जुलाई 2018 को 9 लाख और 19 जुलाई को 4 लाख रुपये शादी के लिए आरोपियों को दिए. सभी आरोपी एक राय होकर 23 जुलाई 2018 को रींगस कस्बे के खाटू मोड़ स्थित सुहाग पैराडाइज में दोनों युवकों की शादी पूजा और रोशनी नाम की दो लड़कियों से करवा दी. शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों लड़कियां ससुराल में एक-दो दिन रुकती और कुछ भी बहाना बना कर बिना बताए घर से चली जाती.

पूजा नाम की लड़की 28 मार्च 2019 को बिना बताए घर से लापता हो गई और रोशनी नाम की लड़की 2 मई 2019 से फरार है. दोनों दुल्हनें अपने गहनों के साथ-साथ अपनी सास के गहनें भी लेकर फरार हो गई. दोनों लड़कों ने बिचोलिए बंशीधर और मदनलाल को मामले से अवगत करवाया तो दोनों ने कहा कि हमारा काम केवल शादी करवाना था. पीड़ित युवकों ने जब अपने स्तर पर दुल्हनों की खोज की तो पता चला दुल्हन पूजा, रोशनी और उनकी मां अंजू देवी कभी भी रींगस के वार्ड 21 में नहीं रही. थाने के एएसआई जगदीश प्रसाद गुर्जर ने बताया की कोर्ट इस्तगासे के जरिए श्याम लाल एवं जगदीश जाट से शादी के नाम पर 13 लाख रुपए ठगने व दोनों दुल्हनों द्वारा गहनें लेकर फरार होने का मामला दर्ज हुआ है. जिसकी जांच कर रहे हैं.

Intro:रींगस (सीकर) संतोषपुरा निवासी दो युवकों की शादी 13 लाख रुपए देकर वर्ष 2018 में करवाई गई थी लेकिन कुछ महिनें बाद ही दोनों दुल्हनें गहनें लेकर फरार हो गई। Body:संतोषपुरा निवासी दो युवकों ने इस्तगासे के जरिए शादी के नाम पर 13 लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज करवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोषपुरा निवासी जगदीश व श्यामलाल पुत्र गोविंद राम जाट ने मामला दर्ज करवाया कि उनके पिता का देहांत वर्ष 2012 में हो गया था उनके पड़ोस में रहने वाले उनके चाचा बंशीधर पुत्र कानाराम जाट का उनके घर आना जाना था इसी का फायदा उठाकर बंशीधर, उसकी पत्नी मूली देवी, डूकिया खाटूश्यामजी निवासी गोठी देवी पत्नी गणपतराम, वार्ड 21 रींगस निवासी मदनलाल व उसकी पत्नी पार्वती देवी ने उन दोनों भाइयों को शादी करवाने का झांसा दिया। साथ ही कहा कि मदन लाल की साली अंजू देवी के दो लड़की है जो रींगस के वार्ड 21 में रहती है लड़कियों के पिता का देहांत हो चुका है इसलिए शादी का खर्चा लड़कों को ही उठाना पड़ेगा।
पीड़ित युवकों के चाचा बंशीधर ने युवकों से 15 लाख रुपए की मांग रखी बाद में 13 लाख रुपए देने की बात पर सहमति बन गई।
पीड़ित जगदीश व श्यामलाल ने 16 जुलाई 2018 को 9 लाख व 19 जुलाई को 4 लाख रुपये शादी के लिए आरोपियों को दिए। सभी आरोपी एक राय होकर 23 जुलाई 2018 को रींगस कस्बे के खाटू मोड़ स्थित सुहाग पैराडाइज में दोनों युवकों की शादी पूजा व रोशनी नाम की दो लड़कियों से करवा दी। शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों लड़कियां ससुराल में एक-दो दिन रुकती और कुछ भी बहाना बना कर बिना बताए घर से चली जाती।
पूजा नाम की लड़की 28 मार्च 2019 को बिना बताए घर से लापता हो गई और रोशनी नाम की लड़की 2 मई 2019 से फरार है। दोनों दुल्हनें अपने गहनों के साथ साथ अपनी सास के गहनें भी लेकर फरार हो गई।
दोनों लड़कों ने बिचोलिए बंशीधर व मदनलाल को मामले से अवगत करवाया तो दोनों ने कहा कि हमारा काम केवल शादी करवाना था।
पीड़ित युवकों ने जब अपने स्तर पर दुल्हनों की खोज की तो पता चला दुल्हन पूजा, रोशनी व उनकी मां अंजू देवी कभी भी रींगस के वार्ड 21 में नहीं रही।
थाने के एएसआई जगदीश प्रसाद गुर्जर ने बताया की कोर्ट इस्तगासे के जरिए श्याम लाल व जगदीश जाट से शादी के नाम पर 13 लाख रुपए ठगने व दोनों दुल्हनों द्वारा गहनें लेकर फरार होने का मामला दर्ज हुआ है जिसकी जाँच कर रहे हैं।


बाइट एएसआई जगदीश प्रसाद गुर्जरConclusion:कोर्ट इस्तगासे के जरिए युवक श्यामलाल व जगदीश से शादी करवाने के नाम पर 13 लाख रुपए ठगने व दोनों दुल्हनों के द्वारा गहनें लेकर फरार होने का मामला दर्ज हुआ है जिसकी पुलिस जाँच कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.