श्रीगंगानगर. जिला पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जवाहर नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को 9 किलो 610 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं सूरतगढ़ पुलिस ने 11400 अवैध नशीली गोलियों के साथ बीकानेर के तस्कर को दबोचा है. पुलिस ने इस तस्कर के पास से एक लाख 20 हजार रुपए नगदी बरामद किए हैं.
सीओ सिटी के नेतृत्व में जिला विशेष टीम के प्रभारी संदीप खीचड़ ने जवाहर नगर थाना क्षेत्र में गौशाला के पास गली में आरोपी गजराज सिंह राजपूत निवासी वार्ड नंबर 15 पुरानी आबादी गुरजीत सिंह वार्ड नंबर 15 पुरानी आबादी को 9 किलो 610 ग्राम अवैध गांजे को परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है. इन से 12750 गांजा बिक्री की रकम भी बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी 10 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र आहूत करने की अनुमति
जवाहर नगर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच पवन कुमार उप निरीक्षक प्रभारी सेतिया चौकी पुलिस थाना कोतवाली को सौंपी है. आरोपियों से अनुसंधान जारी है. वहीं सूरतगढ़ सिटी पुलिस थानाधिकारी रामकुमार लेघा ने कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के सामने से एक कार स्विफ्ट डिजायर की जांच की, तो आरोपी भवरलाल निवासी सुभाष पुरा, भारती स्कूल वाली गली बीकानेर के कब्जे से अवैध 11400 नशीली गोलियां और एक लाख 20 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच जैतसर थाना अधिकारी को सौंपी गई है.