सीकर. जिले में 2 दिन पहले हुई मावठ और उसके बाद बादल छंटते ही सर्दी का सितम बढ़ गया है. हालात यह है कि तापमान में एक ही दिन में करीब 9 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.
इसके अलावा जिले के ज्यादातर इलाके कोहरे की चपेट में रहे. सीकर जिले के फतेहपुर मौसम केंद्र पर शनिवार सुबह का तापमान 2.6 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि शुक्रवार सुबह का तापमान 11.4 डिग्री दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें : सर्द दिनों में ऊनी कपड़ों में भगवान, बदला भोग का मीनू
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन में तापमान अब लगातार नीचे जाएगा और माइनस में भी जा सकता है. तापमान में लगातार गिरावट होने की वजह से खेतों में फसलों पर ओस की बूंदें जम गई. मावठ की वजह से फसलों को फायदा हुआ है. वहीं जिले के कई इलाकों में ओलावृष्टि होने से फसलों को नुकसान भी हुआ है.
कई जगह घना कोहरा...
जिले में कई जगह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी. शुक्रवार देर रात से कोहरा छा गया था. कई जगह तो 5 फीट आगे तक भी दिखाई नहीं दे रहा था.