सीकर. शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. बता दें कि जिला कोषाधिकारी लीलाधर सैनी के सरकारी आवास पर चोरों ने लाखों रूपए की चोरी को अंजाम दिया है.
जानकारी के मुताबिक सीकर में मारू स्कूल के पास जिला कोषाधिकारी लीलाधर सैनी का सरकारी आवास है. लीलाधर सैनी 5 नवंबर को अपने घर ताले लगाकर गांव में परिवार सहित शादी में गए थे. 10 नवंबर को वापस सीकर पहुंचे और सुबह सीधे ऑफिस चले गए चुनाव कार्य में व्यस्त होने के कारण देर रात आवास पर पहुंचे तो ताले टूटे मिले.
पढ़ेंः सैनिकों के सम्मान में 'परमवीर वंदन' का आयोजन, सुनाये गये वीरता के किस्से
इसकी सूचना उन्होंने तुरंत ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा को दी. उनकी सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. 2 दिन तक चुनाव कार्य में व्यस्त होने के कारण वे फिर बाहर चले गए. मंगलवार को वापस पहुंच कर उन्होंने चोरी का मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है.
लैपटॉप जेवरात और नकदी हुई चोरी
जिला कोषाधिकारी लीलाधर सैनी के घर से चोर उनका लैपटॉप म्यूजिक सिस्टम चोरी कर ले गए. इसके अलावा चोरों ने घर में रखे सोने के जेवरात और नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया.