सीकर. शहर के आनंद नगर इलाके में रहने वाले मोहम्मद सलीम के घर से 31 दिसंबर की रात को 140 कबूतर चोरी हो गए थे. मोहम्मद सलीम के परिवार को कबूतर पालने का शौक है और घर की छत पर कबूतरों के लिए अलग से पिंजरे बना रखे हैं.
आपको बता दें कि कबूतर चोरी होने के मामले में उद्योग नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. इसी दरमियान चोरी हुए कबूतर खुद वापस मोहम्मद सलीम के घर पहुंच गए. रविवार शाम जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि सभी कबूतर घर की मुंडेर पर आकर बैठे हैं. इसके बाद पुलिस ने थोड़ी राहत की सांस ली, लेकिन अभी भी जोर पकड़ना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: सीकर में घर की छत से चोरी हुए 140 कबूतर....पुलिस के लिए सिरदर्द बनी वारदात
पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति ने एक कबूतर चोरी किए हैं, वह कोई आस-पास का ही रहने वाला है. उसमें कबूतरों को खुला छोड़ा होगा, इसके बाद वह अपने खुद के घर वापस पहुंच गए. जबकि चोरी के 50 हजार रुपए घर में ही मिल गए, यानी कि पैसे चोरी नहीं हुए थे.