सीकर. राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) का चौथा राष्ट्रीय शैक्षिक अधिवेशन शनिवार को जिले में आयोजित हुआ. इस अधिवेशन में शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई और इसके बाद 11 सूत्री मांग पत्र तैयार किया गया है. यह मांग पत्र सरकार को भेजा जाएगा और मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन किया जाएगा.
राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ के प्रदेशभर के पदाधिकारी शनिवार को सीकर में अधिवेशन में पहुंचे. अधिवेशन में तय किया गया कि एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू की जाए. शिक्षकों के तबादले पंचायत चुनाव से पहले किए जाएं. राज्य और केंद्र में समान दिए लागू किया जाए. इसके अलावा यह भी तय किया गया कि शिक्षा नीति में बदलाव किया जाए.
यह भी पढ़ें- दरिंदगी की सजा: 3 साल पहले मासूम से किया था रेप, अब अंतिम सांस तक जेल में रहेगा आरोपी
शिक्षक संघ ने तय किया है कि 11 सूत्री मांगे मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएंगी और इसके बाद भी अगर सरकार ध्यान नहीं देती है, तो शिक्षक सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह थे. इसके अलावा युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष मील पूर्व प्रधान भंवर लाल वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि बतौर अतिथि मौजूद रहे. शिक्षक संघ ने हर जिला मुख्यालय पर इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के सरकार के फैसले का स्वागत किया.